कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की जमकर प्रशंसा की है। हाल ही में क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए हैं, उनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेट जगत की ओर से उनको खूब वाह-वाही मिल रही है। गौतम गंभीर खुद आईपीएल के बेहतरीन परफॉमर्स में से एक हैं और इस साल भी उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा है। वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं और कप्तान के तौर पर अपनी टीम का आगे आकर नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी बेहतरीन कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर केकेआर की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।
केकेआर ने आईपीएल-10 में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे चार में जीत मिली जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गौतम गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे गए अपने स्तंभ लेख में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और टी20 क्रिकेट में उनके कद के बारे में खुलकर विचार व्यक्त किए हैं। क्रिस गेल के टी20 करियर और उनके रिकॉर्ड्स को देखते हुए, शायद ही कोई व्यक्ति उन्हें इस गेम का किंग ना माने। गौतम गंभीर ने गेल के बारे में लिखा है, ‘क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाना चाहते हैं, उनकी बल्लेबाजी की शैली ऐसी है जिसे क्रिकेट के कोच अपने शिष्यों को अपनाने से मना करते हैं, यही बात क्रिस गेल को अन्य खिलाड़ियों से अलग करती है।’
गौतम गंभीर आगे लिखते हैं, ‘क्रिस गेल का इस खेल के बारे में सोच ही अलग है। हमारे कोच हमें 4-3-2-1 फारमूला के बारे में बताते हैं। इसका मतलब होता है, सबसे पहले खिलाड़ी को चौके के बारे में सोचना चाहिए, उसके बाद तीन रन लेने के बारे में फिर डबल और जब ये तीनों संभव ना हो तो सिंगल के बारे में। क्रिस गेल का फारमूला है, या तो 6 या 4। वो सिंगल, डबल या ट्रिपल जैसे कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं करते। गौतम गंभीर ने लिखा है कि उन्हें रात में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना पसंद है। लेकिन, क्रिस गेल जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो गंभीर देर रात तक जगते हैं। गौतम गंभीर लिखते हैं, ‘शायद मैं क्रिस गेल को रात के 1 बजे पब में कंपनी ना दे पाउं, लेकिन जब वो बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो मैं 2 बजे रात को भी टीवी आॅन करके बैठ जाता हूं। वो टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरटेनर हैं।’
