क्रिकेट मैच के दौरान कई बार फनी मूमेंट कैमरे में कैद हो जाते हैं, जिसे देखने वाले शायद ही कभी भूल पाएं। आज हम आपको ऐसे ही मैच से जुड़ा एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा। ये टेस्ट मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था, जिसमें बल्लेबाज के मुंह से ऐसी आवाज निकली जिसने सभी को संशय में डाल दिया। मामला स्पष्ट हुआ तो सबके चेहरे देखने लायक थे।

दरअसल हुआ यूं कि न्यूजीलैंड के बैट्समैन मार्क रिचर्डसन स्ट्राइकिंग एंड पर मौजूद थे। वहीं गेंद कुंबले के हाथों में थी। जंबों ने बॉल फेंकी, जिसे मार्क रिचर्डसन ने पैडल स्वीप कर सक्वायर लेग की ओर खेला। सभी की नजरें गेंद पर थी मगर तभी मैदान पर जोर से ‘आहह…’ की आवाज गूंजी। सभी ने उत्सुक से देखा कि ये आवाज कहां से आई। तभी कैमरे में मार्क जमीन पर लेटे दिखे।

रिव्यू देखने पर इसके पीछे की वजह भी साफ हो गई। असल में जब मार्क ने शॉट खेला तो वो इस हद तक मुड़ गए कि उस मांसपेशियों में खिंचाव (क्रैंप) आ गया, जिसके चलते वो दर्द से कराहते हुए अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर गए।

मार्क उठ नहीं पा रहे थे ऐर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी समेत अंपायर के अलावा तमाम दर्शक जोर-जोर से हंस रहे थे। यहां तक कि सचिन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया और फीजियो मार्क को देखने तुरंत दौड़े। हालांकि शुक्र की बात ये रही कि इससे बल्लेबाज को गंभीर क्रैंप नहीं आया।