इंग्लैंड में 1-18 जून के बीच चैंपियंस ट्रॉफी-2017 खेली जाएगी। पूर्व चैंपियन इंडिया पूल-बी में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ है। इस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम को लेकर घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया : हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन चैम्पियंस ट्राफी की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हेनरिक्स को उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकाम्ब, जॉर्ज बेली और कैमरन व्हाइट से अधिक तरजीह मिली। यही नहीं, जेम्स फॉल्कनर को भी इस टीम में जगह नहीं मिली। इससे जाहिर है कि चयनकर्ताओं ने हेनरिक्स को फॉल्कनर से भी अधिक तरजीह दी है।

टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा।

Cricket Australia, Australian Team for Champions Trophy, CA Announced Squad for Champions Trophy, James Faulkner out from Champions Trophy, Mitchell Starc. James Pattinson, Marcus Stonois, ICC Champions Trophy, ICC Champions Trophy 2017
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। जेम्स फॉल्कनर टीम से बाहर हो गए हैं, मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया गया है।(Photo: CA)

बांग्लादेश : इस युवा टीम के लिए खुशखबरी ये है कि पेसर शैफुल इस्लाम अपनी चोट से उभर चुके हैं। साथ ही शाकिब अल हसन और मुस्तफिज्जुर रहमान भी टीम में वापसी कर रहे हैं।

टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कैस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मुसद्दिक हुसैन, मेहदी हसन, सुनजामुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम।

दक्षिण अफ्रीका : इस टीम ने भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज को टीम में स्थान दिया है। साथ ही मोर्ने मोर्कल ने टीम में वापसी की है। साउथ अफ्रीका ने सन् 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

टीम : एबी डीविलियर्स(कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), जेपी डुमिनि, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वेन पार्नेल, एंडील फेहलुकवायो, कगिसो रबाड़ा, इमरान ताहीर, ड्वेन प्रिस्टोरियस, केशव महाराज, फरहान बेहरदीन, मोर्ने मोर्केल।