किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधत्व करना बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा खेल में ऐसा किया है। क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी देश के लिए खेले हैं। हम आपको ऐसे ही पांच क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में भी दिलचस्पी रही और उन्होंने अपने देश का मान बढ़ाया है।

  1. सर विवियन रिचर्ड्स ( क्रिकेट और फुटबॉल)

दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स अपने देश एंटीगुआ और बारबुडा के लिए फुटबॉलर भी रह चुके हैं। फीफा विश्वकप 1974 के क्वालीफायर मुकाबलों में भी खेल चुके हैं। वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब लीवरपूल एफसी के बड़े प्रशसंक रहे हैं। वहीं क्रिकेट के 121 टेस्ट और 187 वनडे मुकाबलों में क्रमशः 8540 और 6721 रन बनाए हैं।

2. एंड्रयू फ्लिंटॉफ (क्रिकेट और बॉक्सिंग)


क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बॉक्सिंग शुरू कर दिया और अच्छा प्रदर्शन किया। एंड्रयू फ्लिंटॉफ क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। 79 टेस्ट मुकाबलों में 31 की औसत से 3845 रन बनाए साथ ही 226 विकेट लिया। वहीं वनडे क्रिकेट के 141 मैचों में 3394 रन बनाए और 169 विकेट झटके।

3. जोंटी रोड्स (क्रिकेट और हॉकी)

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर हैं। वह क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले हॉकी के खिलाड़ी थे। साल 1992 में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई न कर पाने वाली साउथ अफ्रीका हॉकी टीम का वह हिस्सा थे। 1996 के मुकाबलों से पहले वह चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी थे।

  1. एलिस पेरी (फुटबॉल और क्रिकेट)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी क्रिकेट से पहले फुटबॉल खेलती थी। वह ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम की ओर से वर्ल्ड कप 2011 में खेल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया से फुटबॉल और क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के दस मुकाबलों में पेरी ने 752 रन बनाए और 10 विकेट लिया है। वहीं 128 वनडे मुकाबलों में 3369 रन और 161 विकेट झटके हैं जबकि टी20 मैचों में 1253 रन बनाए और 115 विकेट लिए हैं।

  1. युजवेंद्र चहल (चेस और क्रिकेट)

भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जूनियर लेवल पर चेस खेला है और राष्ट्रीय अंडर-12 चैंपियनशिप में जीत भी हासिल की है। चहल ने एशिया कप और वर्ल्ड अंडर- 12 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं क्रिकेट में 66 वनडे मुकाबलों में यूजी ने 5.23 की औसत से 114 मुकाबले खेले हैं साथ ही 62 टी20 मुकाबलों ने 8.09 की औसत से 79 विकेट लिए हैं।