इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने एक विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने 135 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि एशेज सीरीज में अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली है। बेन स्टोक्स की इस पारी को देख हर कोई प्रभावित है और उनकी तारीफ कर रहा है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पारी का राज फ्राइड चिकन और चॉकलेट है। ऐसा हम नहीं बल्कि स्टोक्स ने मैच के बाद खुद बताया कि आखिर उन्होंने इस पारी से पहले क्या किया।
मैच के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से जब यह पूछा गया कि उन्होंने रात को क्या किया तो उन्होंने कहा, मेरी पत्नी और बच्चे मेरे पास आए थे। उस वक्त मेरी पत्नी पास्ता खा रही थी। उन्होंने कहा। इसके बाद उन्होंने बताया कि कल रात मुझे लगता है कि मैने काफी नेंडोस (फ्राइड चिकन) और दो (चाकलेट) यार्की बिस्किट और किशमिश खाए। सुबह दो काफी पी। अपनी पारी के बारे में इंग्लैंड के उप कप्तान ने कहा, ‘‘हमें पता था कि अगर हम यह मैच हार गए तो एशेज हाथ से निकल जाएगी। जब 11वें नंबर का बल्लेबाज उतरा तो हमें 70 रन (असल में 73) और बनाने थे। मुझे पता था कि मैच की स्थिति के अनुसार मुझे क्या करना है। मैं बस उस समय नर्वस हुआ या डरा जब हमें 10 से कम रन बनाने थे।
बता दें कि इंग्लैंड ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इस समय स्टोक्स 61 रन पर खेल रहे थे। स्टोक्स (नाबाद 135) ने हालांकि अंतिम बल्लेबाज के रूप में उतरे जैक लीच (नाबाद 01) के साथ अंतिम विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को एतिहासिक जीत और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी दिला दी। स्टोक्स ने 219 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के मारे जबकि इससे एक दिन पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 50 गेंद में दो रन बनाकर नाबाद थे। (भाषा इनुपट के साथ)