दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 के मेन्स सिंगल्स का फाइनल मैच जीत लिया है। उन्होंने रविवार (13 जून) को ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। नोवाक ने यह मुकाबला 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया। इस दौरान जोकोविच ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जहां तक स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल भी नहीं पहुंच पाए।

नोवाक का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है। इससे पहले वो 2016 में जीते थे। जोकोविच 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विम्बलडन और 3 यूएस ओपन जीत चुके हैं। वे चारों ग्रैंड स्लैम कम से कम दो बार जीतने वाले 52 साल में पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यहां तक कि ओपन एरा में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ओपन एरा की शुरुआत 1968 में हुई थी। इससे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ने पेशेवर खिलाड़ियों को शौकिया खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी।

ओपन एरा से पहले ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमर्सन ने 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 5 विम्बलडन और 3 यूएस ओपन जीते थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रोड लेवर ने 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 4 विम्बलडन और 2 यूएस ओपन जीते थे। जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे फेडरर (20) और नडाल (20) हैं। फेडरर ने 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, 8 विम्बलडन और 5 यूएस ओपन खिताब जीत चुके हैं। नडाल ने एक ऑस्ट्रेलियन ओपन, 13 फ्रेंच ओपन, 2 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन जीत चुके हैं।

जोकोविच ने सितसिपास का ग्रीस का पहला ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ दिया। 22 साल के सितसिपास को पीठ में दर्द के कारण मुकाबले के दौरान तीसरे सेट के बाद कोर्ट पर ही अपने ट्रेनर से उपचार भी कराना पड़ा। जोकोविच इससे पहले भी अपने करियर में पांच बार पहले दो सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। इस मुकाबले से पहले पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 34 बार जीत दर्ज की थी जबकि 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।