जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी और चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में रविवार को खेले गए मैच में नौंवें विश्व वरीय निशिकोरी ने दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग को मात दी। वहीं, महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्लिसकोवा ने 73वीं विश्व वरीयता प्राप्त केरिना विथॉफ्ट को मात देकर चौथे दौर में जगह बनाई। निशिकोरी ने 67वीं विश्व वरीयता प्राप्त चुंग को तीन घंटे 51 मिनट तक चले मैराथन मैच में 7-5, 6-4, 7-6 (7-4), 6-0, 6-4 से मात दी।

तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी विथॉफ्ट को एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-1 से हराया।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में 19वीं विश्व वरीयता प्राप्त एनस्तासिया सेवात्सोवा को उलटफेक का शिकार होना पड़ा। क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक ने लातविया की सेवात्सोवा को 48 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।

वहीं नौ बार के चैम्पियन रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में सिर्फ एक गेम गंवाते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि गरबाइन मुगुरूजा भी खिताब की रक्षा के अपने अभियान में महिला एकल में आगे बढ़ी। रोलां गैरों पर एक बार फिर प्रबल दावेदार माने जा रहे नडाल ने जार्जिया के निकोलोज बासिलाशविली को 6-0, 6-1, 6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। नडाल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए हमवतन 17वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता आगुत से भिड़ेंगे। आगुत ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। कनाडा के पांचवें वरीय मिलोस राओनिक और आस्ट्रिया के छठे वरीय डामीनिक थिएम भी अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहे।

राओनिक ने दूसरे सेट में गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज के जांघ की चोट के कारण मैदान से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई। राओनिक जब 6-1, 1-0 से आगे चल रहे थे तब स्पेन के लोपेज मुकाबले से हट गए। राओनिक अगले दौर मेंं स्पेन के 20वें वरीय पाब्लो कारेनो बुस्ता से भिड़ेंगे जिन्होंने बुल्गारिया के 11वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराया। थिएम ने भी सीधे सेटों में अमेरिका के 25वें वरीय स्टीव जानसन को 6-1, 7-6, 6-3 से हराया।
दूसरी तरफ महिला एकल में चौथी वरीय मुगुरूजा ने कजाखस्तान की 27वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा को 7-5, 6-2 से हराया। फ्रांस की 13वीं वरीय क्रिस्टीना म्लादेनोविच ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 7-5, 4-6, 8-6 से हराया जबकि आस्ट्रेलिया की 23वीं वरीय समंथा स्टोसुर ने अमेरिका की ही बेथानी माटेक सैंड्स को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।