स्टार स्ट्राइकर पॉल पोग्बा द्वारा 81वें मिनट में किए गए गोल के दम पर पूर्व विजेता फ्रांस ने शनिवार (16 जून) को कजान एरिना स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर फीफा विश्व कप-2018 का आगाज जीत के साथ किया। फ्रांस के लिए एंटोनियो ग्रीजमैन (58वें मिनट) और पोग्बा ने गोल किए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिले जेडिनाक (62वें मिनट) ने गोल किए। ग्रीजमैन और जेडिनाक ने गोल पेनाल्टी पर किए।

पहला हाफ पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जो फ्रांस के मजबूत आक्रमण पंक्ति को रोक पाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को ज्यादा मौके नहीं बनने दिए और उसके मुख्य खिलाड़ी ग्रीजमैन को खुलकर नहीं खेलने दिया, लेकिन दूसरे हाफ में वो अपन खेल को जारी नहीं रख पाई।

Argentina vs Iceland Football Live Streaming, FIFA विश्व कप 2018 LIVE, Football Live Score Updates:

फ्रांस का खेल हालांकि आस्ट्रेलिया से बेहतर था, लेकिन उसकी कमजोरी इस हाफ में मिले मौकों को अंजाम तक न पहुंचना रही। दूसरे हाफ में नजारा पूरी तरह से अलग रहा। फ्रांस ने इस हाफ में ऑस्ट्रेलिया को डिफेंस को व्यस्त रखा। मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में ही आए।

पहले हाफ में फ्रांस को गोल करने का सबसे करीबी मौका मैच के दूसरे मिनट में मिला था। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कायलिन म्बाप्पे ने ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस को भेद कर दाएं कोने से गोल करने की कोशिश की। उनके इस प्रयास को ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मैट र्यान ने नकार दिया। आठवें मिनट में म्बाप्पे ने ग्रीजमैन के साथ मिलकर एक और प्रयास किया लेकिन फ्री किक पर दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को बढ़त दिलाने से चूक गए।

17वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के पास भी गोल करने का पहला मौका आया। एरोन मूय ने गोलपोस्ट पर निशाना लगाया लेकिन वह गोलकीपर को भेद नहीं पाए। पहले हाफ के अंत में ग्रीजमैन और पॉल पोग्बा ने कुछ मौके जरूर बनाए लेकिन वह ज्यादा करीबी नहीं थे। उन मौकों ने रोकने में मैट को परेशानी नहीं हुई।

दूसरा हाफ रोमांचक रहा। दोनों टीमें इस हाफ में अपना खाता पहले खोलना चाहती थीं। इस कशमकश में सफलता फ्रांस के हाथ लगी। 56वें मिनट में जब ग्रीजमैन गेंद लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जा रहे थे तभी रिस्डन ने रोकने की कोशिश में फ्रांस के खिलाड़ी को गिरा दिया। इस पर रेफरी ने रिस्डन को येलो कार्ड दिया साथ ही वीएआर की मदद लेकर फ्रांस को पेनाल्टी दी, जिसे ग्रीजमैन ने 58वें मिनट में गोल में बदल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। यह ग्रीजमैन का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 21वां गोल है।

फ्रांस की बढ़त और उसके प्रशंसकों की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी क्योंकि चार मिनट बाद फ्रांस के सैमुएल उमतिति ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स में गलती से गेंद पर हाथ लगा दिया। रेफरी ने इस पर ऑस्ट्रेलिया को तुरंत पेनाल्टी दी और जेडिनाक ने इस गोल में बदल कर अपना 19वां गोल किया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।

बराबरी के गोल के बाद मैच में रोमांच खत्म सा हो चला था और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का डिफेंस फ्रांस के अटैक को रोके रखेगा तभी शांत पड़े पोग्बा ने 81वें मिनट में आस्ट्रेलिया के बॉक्स से गेंद को गोलकीपर के ऊपर से गोलपोस्ट में डाल फ्रांस को 2-1 से आगे कर दिया।फ्रांस ने इस स्कोर को कायम रखा और तीन अंक अपने खाते में डाले। फ्रांस की टीम अब 21 जून को अपने दूसरे मैच में पेरू से भिड़ेगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली जीत की तलाश में इसी दिन डेनमार्क को हराने उतरेगी।

Live Blog

LIVE विश्व कप 2018, France vs Australia Football Live Streaming, FIFA Live Updates: 

17:23 (IST)16 Jun 2018
2-1 से जीता फ्रांस

फ्रांस ने इस मैच को 2-1 से जीत लिया है। जिस प्रभावशाली प्रदर्शन की उनसे उम्मीदें थी वह हालांकि दिख नहीं सका है।

17:18 (IST)16 Jun 2018
5 मिनट का मिला अतिरिक्त समय

मैच में 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। फिलहाल फ्रांस 2-1 से लीड पर है। टीम इस वक्त सिर्फ समय बिताने की कोशिश कर रही है।

17:09 (IST)16 Jun 2018
पॉल पोग्बा ने दागा गोल

81वे मिनट में पॉल पोग्बा ने गोल दागकर फ्रांस को 2-1 से लीड दिला दी है। ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस की टीम खासा परेशान कर रही है।

17:06 (IST)16 Jun 2018
79वें मिनट तक बराबरी

79वें मिनट तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। फ्रांस ग्रुप सी में सबसे मजबूत टीम है और वह इसमें शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। ग्रुप की दो अन्य टीमें डेनमार्क और पेरू हैं।

16:50 (IST)16 Jun 2018
ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी

मैच के 63वें मिनट ऑस्ट्रेलिया ने भी गोल दाग मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है।

16:47 (IST)16 Jun 2018
फ्रांस ने किया मैच का पहला गोल

फ्रांस ने मैच का पहला गोल दागा। एंटोनी ग्रीजमैन का ये 21वां अंतर्राष्ट्रीय गोल रहा। यहां से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बन चुका है।

16:34 (IST)16 Jun 2018
क्वालीफाइंग के बाद दोनों टीमें कर रहीं अच्छा प्रदर्शन

फ्रांस की तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम भी क्वालीफाईंग के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस महीने उसने चेक गणराज्य और हंगरी पर जीत दर्ज की। उसने पिछले छह मैचों में से केवल दो मैच गंवाये। वान मार्विक की कोचिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी उसकी रक्षापंक्ति है। हालांकि पिछले तीन मैचों में से दो में उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया और इस प्रदर्शन को वह आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे। मैच के 48वें मिनट तक भी कोई गोल नहीं हो सका है।

16:09 (IST)16 Jun 2018
अंडरडॉग’ के रूप में शुरुआत कर रही ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘अंडरडॉग’ के रूप में शुरुआत कर रही है। क्वालीफाइंग का उसका सफर बहुत अच्छा नहीं रहा। वह ग्रुप तालिका में सऊदी अरब और जापान के बाद तीसरे स्थान पर रहा जिसके कारण उसे प्लेआॅफ में खेलना पड़ा था लेकिन हांडुरास पर 3-1 की जीत से वह विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहा। 39वें मिनट तक कोई गोल नहीं।

15:59 (IST)16 Jun 2018
29वें मिनट तक गोलरहित मैच

29वें मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। 

15:55 (IST)16 Jun 2018
मैच में छाया जाबिवाका
15:44 (IST)16 Jun 2018
मैथ्यू लैकी को मिला येलो कार्ड

मैच का पहला येलो कार्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू लैकी को मिला है। मुकाबले के 13वें मिनट तक कोई भी गोल नहीं हो सका है। दोनों टीमें पूरी कोशिशें करती हुईं। विश्व कप में हालिया रिकॉर्ड भी फ्रांस के पक्ष में है। उसने 2002 में सेनेगल के हाथों हार के बाद विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में एक भी गोल नहीं गंवाया है। 

15:34 (IST)16 Jun 2018
मैच हुआ शुरू

मैच की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमें आक्रामक खेल दिखाती हुईं।

15:21 (IST)16 Jun 2018
फ्रांस का प्रदर्शन बेहतर

फ्रांस उन टीमों के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता रहा है जो फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल नहीं हैं और यही वजह है कि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है जो विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर हैं। डेसचैम्प्स की टीम ने 20 से 40वें नंबर पर काबिज टीमों के खिलाफ जो पिछले 11 मैच खेले हैं उनमें से नौ में उसे जीत मिली है।

15:15 (IST)16 Jun 2018
फ्रांस :

गोलकीपर : ह्यूगो लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला। 

डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान। 

मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो। 

फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन। 

15:09 (IST)16 Jun 2018
ऑस्ट्रेलिया :

गोलकीपर : ब्राड जोन्स, मैथ्यू रेयान, मिशेल लेंगराक, डेनी वुकोविक

फारवर्ड : डेनियल अरजानी, टिम काहिल, एपोस्टोलोस गियानोउ, टोमी जुरिक, मैथ्यू लेकी, जेमी मेक्लेरन, एंड्रयू नबाउट, डिमी पेट्राटोस, निकिता रुकावेत्साया

मिडफील्डर : जोशुआ ब्रिलियांते, जेक्सन इर्विने, मिले जेडिनाक, रोबी क्रुसे, मासिमो लुओंगो, मार्क मिलिगान, एरॉन मूये, जेम्स ट्रोइसी

डिफेंडर : अजीज बेहिक, मिलोस डेगनेक, एलेक्स गेर्सबाक, मैथ्यू जुर्मान, फ्रान कराकिक, जेम्स मेरेडिथ, जोश रिडसन, ट्रेंट सेंसबरी, अलेंक्जेंडर सुसनजार और बेली राइट।