India vs England 2nd Test Day 4: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (12 अगस्त) भारत को पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की लीड बना ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में पहली इनिंग में 107 रन पर ढेर होने वाला भारत दूसरी पारी में महज 130 रन ही बना सका। भारत को मुरली विजय के रूप में पहला झटका लगा। उस वक्त तक टीम इंडिया का खाता भी नहीं खुल सका था। विजय इस मैच की दोनों पारियों में एक भी रन नहीं बना सके। वहीं केएल राहुल भी 10 ही रन का योगदान दे सके। उनके बाद अजिंक्य रहाणे (13) और चेतेश्वर पुजारा (17) भी जल्द चलते बने। भारत 50 रन तक अपने चार विकेट खो चुका था। कप्तान कोहली से देश को काफी उम्मीदें थीं लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31वें ओवर में की तीसरी गेंद पर कोहली (17) और अगली बॉल पर दिनेश कार्तिक (0) को पवेलियन भेज भारत को हार की ओर धकेल दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या (26) और रविचंद्रन अश्विन (33) नाबाद के बीच सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई, जिसने विकेटों के पतन को कुछ देर के लिए रोका लेकिन हार से टीम को बचा नहीं सके। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड को 4-4, जबकि क्रिस वोक्स और सैम कुरेन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर घोषित कर दी। अपनी पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को जल्द जैनिंग्स (11) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एलिस्टर कुक (21) भी चलते बने। कप्तान जोए रूट 19 और ओले पोप 28 ही रन टीम के खाते में जोड़ सके। आलम ये रहा कि इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट 131 रन पर ही खो दिए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ (93) और क्रिस वोक्स के बीच 189 रन क की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस मुकाबले में वोक्स ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ा। वोक्स 21 चौकों की मदद से 137 रन बनाए। वही सैम कुरेन ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली। मेजबान टीम के पास पहली इनिंग के आधार पर 289 रन की लीड है। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी को 3-3, जबकि इशांत शर्मा को 1 सफलता हाथ लगी। बता दें कि मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 35.2 ओवरों का खेल हो सका जिसमें भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 107 पनों पर ही ढेर हो गई थी। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा, जिसे बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था।
India vs England Live Cricket Score Streaming, 2nd Test Day 4 Live at Sony Ten 3, Sony Liv
जेम्स एंडरसन (23/4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (44/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को पारी और 159 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
एंडरसन ने 45.1 ओवर में मोहम्मद शमी को भी चलता कर दिया है। इंग्लैंड यहां से जीत से महज 1 विकेट दूर है। एंडरसन मुकाबले में 4 विकेट चटका चुके हैं। भारत- 127/9
43.4 ओवर में भारत को आठवां झटका लगा। कुलदीप यादव को जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। ये एंडरसन का तीसरा विकेट रहा। इंग्लैंड अब जीत से महज 2 विकेट दूर रह गया है। भारत- 121/8
इंग्लैंड ने आखिरकार पांड्या-अश्विन की जोड़ी को तोड़ने में कामयाबी पा ही ली। क्रिस वोक्स ने हार्दिक पांड्या को पगबाधा आउट किया। पांड्या 26 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। भारत- 116/7
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच सातवें विकेट के लिए 59 गेंदों में 51 रन की साझेदारी हो चुकी है। पांड्या 24, जबकि अश्विन 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के पास 177 रन की लीड। भारत- 112/6
भारत ने 36.5 ओवर के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 9, जबकि हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत, इंग्लैंड से 201 रन पीछे है।
बारिश के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 12वें ओवर में कोई भी रन नहीं दिया। भारत के ऊपर हार का खतरा पूरी तरह से मंडरा रहा है।
बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दी है। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 66 ही रन फिलहाल बनाए हैं। मुकाबला भारत के हाथों से काफी पहले ही निकल चुका है।
भारत ने 32 ओवर के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 0, जबकि हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत, इंग्लैंड से 223 रन पीछे है। मेहमान टीम पर पारी से हार का संकट।
भारत फिलहाल इंग्लैंड से 228 रन पीछे है। टीम ने 61 रन बना लिए थे। इसी बीच ब्रॉड की गेंद कोहली के दस्तानों को छूती हुई पोप के हाथों में समा गई। इसी के साथ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। इंग्लैंड को पांचवीं सफलता।
26.5 ओवर में भारत को चेतेश्वर पुजारा के रूप में चौथा झटका लगा। पुजारा 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैदान पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आ चुके हैं। इंग्लैंड मैच में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं।
टीम इंडिया ने 26 ओवर के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 17, जबकि विराट कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत, इंग्लैंड से 240 रन पीछे है।
तीसरा विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं लेकिन इस वक्त वह काफी परेशानी में दिख रहे हैं। कोहली पहले सेशन में फील्डिंग के लिए भी नहीं आए थे। वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं। मैदान पर बूंदाबांदी भी जारी है। भारत- 39/3
भारत ने 12 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 10, जबकि अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत, इंग्लैंड से 254 रन पीछे है।
बारिश के बाद खेल शुरू हो चुका है। रहाणे और पुजारा बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। क्रिस वोक्स के हाथों में गेंद। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। तीसरी बॉल पर लेग बाई के रूप में एक रन। लास्ट तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। भारत- 18/2 (10)
मेजबान इंग्लैंड ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी और 289 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने इसके जवाब में लंच तक 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 272 रन पीछे हैं जबकि उसके आठ विकेट शेष है। लंच की घोषणा होने के समय चेतेश्वर पुजारा 24 गेंदों पर पांच रन और अजिंक्य रहाणे छह गेंदों पर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश अभी भी जारी है।
बारिश के चलते मैच रुक गया है। अंपायर्स ने अर्ली लंच का फैसला लिया है। मैदान पर कवर्स आ चुके हैं। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड मुकाबले में हावी है।
भारत की स्थिति इस वक्त बेहद खराब हो चुकी है। दो विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया की ओर से इस वक्त चेतेश्वर पुजारा (5) और अजिंक्य रहाणे (1) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के पास 272 रन की लीड।
भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजार 3, जबकि केएल राहुल 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के पास इस वक्त 276 रन की लीड है।
भारत की ओर से मुरली विजय और केएल राहुल सलामी जोड़ी के रूप में क्रीज पर आ चुके हैं। इंग्लैेंड की ओर से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने डाला, जिसमें कोई भी रन नहीं बन सका। भारत- 0/0 (1)
88.1 ओवर में सैम कुरेन को हार्दिक पांड्या ने आउट किया। इसी के साथ कप्तान रूट ने पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 396 रन बनाए। टीम पर पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त है।
सैम कुरेन और क्रिस वोक्स के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी है। इशांत शर्मा 100 रन दे चुके हैं, जबकि उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट हाथ लगा है। इंग्लैंड के पास 271 रन की लीड। इंग्लैंड- 362/6
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। सैम कुरेन और क्रिस वोक्स क्रीज पर आ चुके हैं। शमी के हाथों में गेंद और पहली ही बॉल पर बाई के रूप में चौका। अगली तीन बॉल डॉट। पांचवीं गेंद पर सिंगल। इंग्लैंड- 362/6
वोक्स और बेयर्सटो के बीच हुई यह साझेदारी भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले इयान बोथम और टेलर ने मुंबई में 1980 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए छठे विकेट के लिए 171 रन जोड़े थे।
तीसरे सत्र में वोक्स ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वोक्स (120) ने पांड्या द्वारा फेंके गए 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर सैंकड़ा पूरा किया। हालांकि बेयर्सटो शतक से सात रनों से चूक गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने तीसरे सत्र में 320 के कुल स्कोर पर आउट किया। बेयर्सटो (93) ने अपनी पारी में 144 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए।
तीसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड का ऊपरी क्रम पहले सत्र में ढह गया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में इंग्लैंड के चार विकेट 89 रनों पर चटका दिए। वहीं दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने एक विकेट खोया, लेकिन इसी सत्र में वोक्स और बेयर्सटो ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए और चायकाल की घोषणा तक अर्धशतक भी पूरे कर लिए।
खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त करने की घोषणा की। इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाकर भारत पर 250 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। दूसरे दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 107 रनों पर ढेर कर दिया था।
क्रिस वोक्स (नाबाद 120) और जॉनी बेयर्सटो (93) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।