पूर्व टॉटनहम फॉरवर्ड क्लिंटन नेजी ने हालही में अपने स्नैपचैट अकाउंट से एक विडियो शेयर किया जिसके बाद वे विवादों में आ गए हैं। डायनमो मॉस्को के इस स्टार खिलाड़ी ने गलती से इंटरनेट पर लाइव-स्ट्रीमिंग करके अपना सेक्स टेप शेयर कर दिया। हालांकि तुरंत बात उन्होंने उसे डिलीट कर दिया और अपने फैंस से मांफी मांगी। 25 साल के नेजी ने बताया कि वह खुद को गूगल कर रहे थे तभी उन से गलती हो गई और स्नैपचैट की लाइव-स्ट्रीमिंग शुरू हो गई और उनका विडियो विरल हो गया।

नेजी ने बताया एक अनजान महिला के होटल में जाने से पहले उन्होंने बहुत शराब पी राखी थी। इस दौरान वे अपने बारे में गूगल सर्च कर रहे थे। गलत बटन दबने की वजह से स्नैपचैट चालू हो गया और उनका विडियो ऑनलाइन पोस्ट हो गया। इस विडियो को डिलीट करते हुए नेजी ने लिखा “मुझे माफ करना मैंने बहुत ज्यादा पी राखी थी। मैं अपने नए कांट्रैक्ट का जश्न माना रहा था और उस से संबंधित समाचार पढ़ना चाहता था। लेकिन मैंने गलत बटन दबा दिया।”

बता दें हालही में नेजी को डायनमो मॉस्को ने मार्सिले से पांच मिलियन यूरो में खरीदा है। नेजी उसी डील का समाचार देखना चाहते थे। लेकिन कुछ और ही कर बैठे। वायरल हुए इस वीडियों में नेजी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।