इन दिनों बिग बैश लीग के शानदार मुकाबलों में खिलाड़ियों के कई कमाल प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। ये लीग अपने रोमांच के लिए जानी जाती है। ऐसा ही एक मुकाबला ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कोचर्स के बीच देखने को मिला जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने ऐसी फील्डिंग का नजारा पेश किया कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कहने को तो ब्रेंडन मैक्कुलम की उम्र 37 साल है लेकिन उनके इस प्रयास को देखकर आपको लगेगा कि इस खिलाड़ी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर से ज्यादा और कुछ भी नहीं है।

दरअसल इस लीग में मैक्कुलम ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे हैं। वहीं, इस मैच में पर्थ स्कोर्चर्स की पारी के 14वें ओवर में मिशेल मार्श ने एक जोरदार हवाई शॉट खेला लेकिन ब्रेंडन मैक्कुलम ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद अपने कब्जे में कर ली लेकिन जब वो जमीन पर गिरे तो उनके हाथ से भी गेंद छूट गई। हालांकि उनके इस प्रयास को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मुंह खुला रह गया। फिर भी मैक्कलम ने हार नहीं मानी और फिर जब कुछ ही गेंद बाद उनके पास कैच आया तो उन्होंने कोई गलती नहीं कि और शानदार प्रयास करते हुए इस बार कैच लपक ही लिया।

 

ब्रेंडन मैक्कुलम के क्षेत्ररक्षण की इस वीडियो को ‘बिग बैश लीग’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेंडन मैक्कुलम को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया गोलकीपर बनाना चाहिए। इस प्रयास को देखकर हर कोई हैरान दिखा और मैक्कलम के इस प्रयास को सराहते दिखा।