पूर्व विजेता चेन्नईयन एफसी रविवार को मुंबई सिटी एफसी से उसी के घर मुंबई फुटबॉल ऐरेना में भिड़ी, जिसमें मुंबई ने 1-0 से जीत दर्ज की। अपने घर में एफसी गोवा से पहला मैच हारने के बाद चेन्नईयन एफसी ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करते हुए 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। वह गोल अंतर के कारण बेंगलुरु एफसी से पहला स्थान नहीं ले पाई। वहीं मुंबई सिटी के कप्तान लूसियान गोइयान ने कहा कि उनकी टीम चेन्नईयन के हर तरह के खेल के लिए तैयार है क्योंकि उनके पास अपने घरेलू प्रशंसकों का समर्थन है।

मुंबई सिटी ने इस मैच से अपने घर में वापसी की, जहां उसने एफसी गोवा के खिलाफ जीत हासिल की थी और फिर केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अंक हासिल किया था। यह मुश्किल मैच था और कप्तान ने भी इस बात को कबूल किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि घर से बाहर खेलना और अंक हासिल करना अच्छा होता है लेकिन इस मैच में जीत की दावेदार चेन्नईयन एफसी लग रही है। इसके पीछे की वजह उसका बीते तीन मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन है। उसने अपने पिछले मैच में मौजूदा विजेता एटीके को 3-2 से मात दी थी।

[football-scorecard-to-post league=”india_sl” id=19984]