जमशेदपुर एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज अपने घर जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में पूर्व विजेता चेन्नईयन एफसी से में मुकाबला करेगा। जमशेदपुर ने अभी तक ज्यादा गोल नहीं किए हैं, लेकिन उसने ज्यादा गोल खाए भी नहीं हैं। उसे अभी तक सिर्फ एक मैच में हार मिली है, वहीं तीन ड्रॉ और दो जीत उसके हिस्से आए हैं। यह जमशेदपुर का पहला आईएसएल है और इसे देखते हुए कोच का नजरिया सकारात्मक है। मैच से पहले बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में टीम के कम गोल करने पर कोच स्टीव कोपेल ने कहा कि टीम इस समय लंबे लक्ष्य पर ध्यान दे रही है और कोशिश कर रही है कि सीजन का अंत बुरे स्थान के साथ न हो।

केरला ब्लास्टर्स के साथ अंक बांटने के बाद चेन्नईयन एफसी इस मैच में जीत हासिल करते हुए पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगा। जॉन ग्रेगोरी की टीम इस समय सात मैचों में 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

[football-scorecard-to-post league=”india_sl” id=19995]