पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी तरह जीत हासिल करने वाली फ्रांस को फीफा विश्व कप के अपने अगले मैच में पेरू से भिड़ना है। दोनें टीमें ग्रुप-सी के अपने दूसरे मुकाबले में एकातेरिनबर्ग स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। फ्रांस की कोशिश लगतार दूसरी जीत हासिल करते हुए अंतिम-16 में जाने की अपनी संभावनाओं को प्रबल करने की होगी। वहीं पेरू को अगर अगले दौर में जाने की रेस में बने रहना है तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए होगी।

फ्रांस ने अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। वहीं पेरू को डेनमार्क के हाथों 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Denmark vs Australia  Streaming, FIFA World Cup 2018 Football Score Updates: