South Korea vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स-2018 में रविवार (24 जून) को पहला मैच रिपब्लिक ऑफ कोरिया और अर्जेंटीना के बीच खेला गया, जिसमें साउथ कोरिया ने 72-16 से जीत दर्ज की। मैच के पहले हाफ तक 4 बार अर्जेंटीना ऑलआउट हो चुका था। दूसरे हाफ में भी साउथ कोरिया कमजोर अर्जेंटीना पर हावी रहा। अर्जेंटीना ने अपना पहला मुकाबला ईरान के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इस टूर्नामेंट में टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कई खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग में भी खेल चुके हैं। भारत इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Kabaddi Live Score Streaming, Kabaddi Masters Dubai 2018 Score, South Korea vs Argentina


साउथ कोरिया ने अर्जेंटीना को 72-16 से मैच जीत लिया है।
कोरिया ने मैच में मजबूत लीड बना रखी है। साउथ कोरिया इस वक्त 60, जबकि अर्जेंटीना महज 12 अंक बना सका है। अर्जेंटीना के लिए ये मैच बचाना अब असंभव हो गया है।
दूसरे हाफ का खेल जारी है। लूपेज रेड में दबोच लिए गए। वहीं अगली रेड में कोरिया ने रॉमन को आउट किया। कोरिया ने अर्जेंटीना पर मजबूत बढ़त बना रखी है। अर्जेेंटीना पांचवीं बार ऑलआउट। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 55, अर्जेंटीना 8
पहले हाफ की समाप्ति तक साउथ कोरिया ने 44-6 से लीड बना रखी है। अर्जेंटीना पहले ही हाफ तक चार बार ऑलआउट हो चुका है। अर्जेंटीना भले ही मैच जीत ना सके लेकिन उसे सम्मान के साथ जाना होगा।
अर्जेंटीना ने एक साथ 5 खिलाड़ियों को रिप्लेस कर दिया है, जो शायद ही कभी देखने को मिला हो। कोरिया मैच के 16वें मिनट तक 32-3 से लीड कर रहा है।
मैच के पहले 11 मिनट का समय समाप्त हो चुका है। कोरिया ने 25-2 से मुकाबले में लीड बना रखी है। अर्जेंटीना मुकाबले में बुरी तरह से पिछड़ रहा है।
मैच के छठे मिनट तक कोरिया ने 12-1 से लीड बना रखी है। अर्जेंटीना मुकाबले में काफी पिछड़ रहा है। नुजहल अगली रेड में कोई अंक नहीं ले सके।
दांग जियांग ली ने मुकाबले की पहली सुपर रेड डाली। वहीं अगली रेड में अर्जेंटीना का खिलाड़ी आउट। मैच के दूसरे मिनट अर्जंटीना ऑल आउट। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 9, अर्जेंटीना 0
अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले रेड का फैसला लिया है। फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक हैं। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं।
ईओएम ताई डेक, किम सेओंग रायओल, किम ग्यूंग ताई, ली जेई मिन, किम दांग ग्यू, को यंग चांग, पार्क चान सिक्क, जंग कुंग, ली दांग जियॉन, हांग डोंग जू, जो जेई पीएल, पार्क ह्यून 2
फ्रैंको कास्त्रो, इवान मोलिना, जॉर्ज बरजा, राफेल एसेवेडो, रोमन सेसरो, मतिस मार्टिनेज, सेबेस्टियन कैनेशिया, जेवियर कैमरा, सेबेस्टियन डेसोसिओ, फेडेरिको ग्रामाजो, नहुएल लोपेज़, नहुएल विलामायर, मारियानो पास्कुअल, गेब्रियल सच्ची।