फीफा विश्व कप-2018 में गुरुवार (28 जून) को चार मुकाबले खेले जाने है। शाम साढ़े सात बजे साउथ सेनेगल-कोलंबिया और जापान-पोलैंड के बीच दो मैच खेले जाएंगे। वहीं रात साढ़े 11 बजे भी दो टीमों के बीच मुकाबला होना है। ट्यूनीशिया और पनामा की टीमें फीफा विश्व कप में नॉक आउट के दौर से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज अंतिम ग्रुप मैच सम्मान की लड़ाई होगी। दोनों टीमें गुरुवार को ग्रुप-जी के अंतिम मैच में जीत हासिल कर विश्व कप से सम्मानपूर्वक बाहर होना चाहेगी। बेल्जियम और इंग्लैंड की टीमों ने फीफा विश्व कप के नॉक आउट दौर में प्रवेश कर लिया है और दोनों टीमें केवल औपचारिका पूरी करने के क्रम में आज मैदान पर आमने-सामने होंगी।

वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आज समारा ऐरेना में सेनेगल और कोलंबिया आमने-सामने होगी। जबकि पोलैंड वोल्गोग्राड ऐरेना में खले जाने वाले फीफा विश्व कप के ग्रुप-एच के अपने अंतिम मुकाबले में आज जापान के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।