फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही फैन्स में अपनी टीमों को लेकर रोमांच का स्तर भी बढ़ गया है। वर्ल्ड कप के दौरान रोजाना दो-तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऐसे में फैन्स देर रात तक अपनी टीम को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। रात-रात भर जागकर फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनकी पर्सनल लाइफ पर भी असर देखने को मिल रहा है। देर रात जागने की वजह से वह अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को समय नहीं दे पा रहे हैं, इस वजह से उनकी बीच दूरियां भी बढ़ रही है। इस हालत को देखते हुए अमेरिका की एक अंडरवियर कंपनी ने महिलाओं के लिए एक खास तरह के अंडरवियर को लॉन्च किया है। इस अंडरवियर को पहन महिलाएं भी फुटबॉल का मजा पुरुष जितना ही उठा पाएंगी। मैच के दौरान रोमांचक पल आने पर महिलाओं का यह अंडरवियर वाइब्रेट करेगा, जिससे उन्हें भी इस बात का अहसास होगा कि मैच की स्थिति इस समय कैसी है।

गोल करने से चूके मेसी। (Source: Reuters)

अमेरिका के मेक्सिको की प्रांत की ‘विकी फॉर्म’ ने इस अंडरवियर को बनाया है। इसे बेचने के लिए कंपनी द्वारा एक विज्ञापन भी जारी किया गया है। इस विज्ञापन में एक पुरुष और महिला के बीच फुटबॉल की वजह से होने वाली लड़ाई को दिखाया जाता है। इसके बाद कंपनी महिला को यह अंडरवियर पहनकर मैच देखने की सलाह देती है और फिर महिला भी पुरुष की तरह मैच को एन्जॉय करती हुई नजर आती है।

 

कंपनी का दावा है कि उसकी खास वाइब्रेशन टेकनीक की वजह से महिलाएं मैच का आनंद बेहतर तरीके से उठा सकेंगी। इस अंडरवियर में एक खास रोबोट प्रणाली पर विकसित किया गया है, जो मैच के ऐक्शन वाइब्रेशन के रूप में को सही ढंग से रियल टाइम में इंटरप्रटेट करता है। हालांकि, इस अंडरवियर को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाएं भी की जा रही हैं। कुछ लोग कंपनी के इस आइडिये को घटिया और महिलाओं का अपमान करने वाली बता रहे हैं।