Brazil vs Mexico, FIFA World Cup 2018: अपने स्टार खिलाड़ी नेमार के अहम योगदान की बदौलत पांच बार की विजेता ब्राजील ने सोमवार को समारा एरिना में मेक्सिको को 2-0 से हराते हुए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेक्सिको लगातार सातवीं बार विश्व कप के अंतिम-16 दौर से घर लौट रहा है जबकि दूसरी ओर, ब्राजील ने लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच से पहले, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में ब्राजील ने 13 पांच गोल किए हैं जबकि मेक्सिको सिर्फ एक गोल कर पाई है। नेमार ने इस मैच में एक गोल किया तो एक में मदद की।
उम्मीद के मुताबिक दोनों टीमों में अच्छी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में कभी ब्राजील हावी होती तो कभी मेक्सिको। शुरुआत ब्राजील ने की जब पांचवें मिनट में नेमार ने बॉक्स के कोने से किक लगाई जिसे मेक्सिको के गोलकीपर गुइलेर्मो ओछोआ ने रोक लिया। अगले कुछ मिनट में मेक्सिको ने ब्राजील को परेशान रखा। 11वें मिनट में जेवियर हर्नाडेज ने मेक्सिको के लिए मौका बनाया जिसे ब्राजील के डिफेंडर मिरांडा और थियागो सिल्वा ने नकार दिया। चार मिनट बाद ही हíवंग लोजाने ने फिलिपे लुइस को छकाते हुए एक और मौका बनाया। इस बार लोजानो गेंद को बाहर खेल बैठे।
मेक्सिको ने लगातार ब्राजील को पेरशान कर रखा था लेकिन कुछ देर बाद ही ब्राजील ने मेक्सिको के खेमे में हमले बोलने शुरू कर दिए। 25वें मिनट में नेमार के प्रयास के बीच में एक बार फिर मेक्सिको के गोलकीपर ओछोआ आ गए। दो मिनट बाद फिलिप कोटिंहो गोल करने का एक और आसान का मौका चूक बैठे। 32वें मिनट में मिले एक और मौके को कोटिंहो गोल में नहीं बदल पाए। नेमार के पास कुछ समय के लिए ज्यादा गेंद आई नहीं। हालांकि 40वें मिनट में उन्हें मौका मिला था जिसो वो भुना नहीं पाए और गेंद को बाहर खेल गए। नेमार ने हालांकि दूसरे हाफ में मिले मौके पर गोल करने में कोई गलती नहीं की।
उन्हें 51वें मिनट में विलियन बोर्जस डी सिल्वा से बॉक्स के बाएं कोने से मिले पास को नेट में डाल ब्राजील को 1-0 से आगे कर दिया। यह नेमार का इस विश्व कप में दूसरा गोल है। 60वें मिनट में ब्राजील ने स्कोर 2-0 कर लिया होता, लेकिन पाउलिंहो गोल के सामने से सीधा शॉट गोलकीपर के हाथ में खेल गए। दो मिनट में मेक्सिको ने भी मौक बनाया। लोजानो को मौका मिला था जिसे वो बॉक्स के बाहर से ऊपर मार बैठे। 68वें मिनट में विलियन और नेमार की जोड़ी ने एक और शानदार मूव बनाया। विलियन मैदान के बीच से भगते हुए बॉक्स के बाएं कोने के पास आकर गेंद नेमार को दी जो अपने शॉट को निशाने पर नहीं रख पाए और गेंद करीब से बाहर चली गई।
मेक्सिको लगभग हार मान चुकी थी। इसी बीच ब्राजील के कोच टिटे ने बदलाव किया और फिलिप कोटिंहो के स्थान पर रॉर्बटो फर्मिनो को उतारा। फर्मिनो ने 88वें मिनट में नेमार के साथ मिलकर ब्राजील के लिए दूसरा गोल किया। यहां से मेक्सिको वापसी करने लायक नहीं रही।
FIFA World Cup 2018 LIVE, Brazil vs Mexico Live Streaming
[show_fifa_match_center match_id=”22026″ ]


ब्राजील ने एक और गोल किया। ब्राजील ने शानदार गोल कर मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में ले लिया है। मेक्सिको के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल हो चुका है। इसी के साथ ही ब्राजील का क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचना पक्का हो गया है।
नेमार चोटिल हो गए है, उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। नेमार दर्द से कहराते नजर आए। मैच शुरू हो चुका है। मेक्सिको की कोशिश गोल कर मैच को बराबरी पर लाने की है।
मेक्सिको के पास बराबरी करने का शानदार मौका था, लेकिन गोलकीपर ने उनके इरादे को नाकाम कर दिया और हाथ से गेंद को हाथ से बहार की ओर धकेल दिया। वहीं नेमार अकेले ही मेक्सिको के डिफेंस पर भारी पड़ रहे हैं।
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। नेमार ने गेंद को मेक्सिको के गोलकीपर तक ले जाने का काम किया और यह गोल। ब्राजील ने इस मैच का पहला गोल कर दिया है। इसके साथ ही ब्राजील ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
#BRA GOAL! @neymarjr's scores his second #WorldCup goal of 2018 to give Brazil the lead!#BRAMEX 1-0 pic.twitter.com/vgHa9Eefzc
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
लुइस को मिला येलो कार्ड, लुइस ब्राजील के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें येलो कार्ड दिया गया है। मेक्सिको के हावी के बाद अब ब्राजील ने अपनी लय पकड़ ली है और लगातार गोल के मौके बना रही है।
मेक्सिको लगातार ब्राजील पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। टीम के पास एक और गोल करने का मौका आया, जिसे उसने गंवा दिया। मेक्सिको ग्रुप स्टेज से बेहतर लग रही है। इस बीच नेमार ने शानदार तरीके से गेंद को गोलकीपर तक लाने का काम किया, लेकिन वो गोल करन से चूक गए।
शुरुआती 20 मिनट में मेक्सिको काफी अटैकिंग खेल खेल रही है। वहीं ब्राजील की टीम के खिलाड़ी इस दौरान कुछ खास नहीं किया। इस बीच ब्राजील को पहला कॉर्नर मिला, गोल करने का शानदार मौका, लेकिन फायदा उठाने में नाकाम।
मेक्सिको को कॉर्नर मिला, गार्डडो ने हिट किया, जिसे ब्राजीलियन डिफेंसर टाल नहीं सके। मेक्सिको जानती है कि ब्राजील की डिफेंड कितनी मजबूत है, लिहाजा वह अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी।
ब्राजील के लिए पहला मौका, लेकिन टीम गोल करने से चूक गई। मेक्सिको के गोलकीपर ने गेंद को शानदार तरीके से रोक दिया। ये वही गोलकीपर हैं जिन्होंने चार साल पहले ब्राजील को एक गोल भी नहीं करने दिया था।
मेक्सिको के डिफेंस को तोड़ना ही उसके लिए समारा एरीना में खेले जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच की सबसे बड़ी चुनौती होगी। उसके पास नेमार और कोटिन्हो के अलावा थियागो सिल्वा और गेब्रिएल जीसस जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ब्राजील अपने दोनों ग्रुप मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। छठे खिताब के लक्ष्य से इस टूर्नामेंट में उतरी ब्राजील किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगी। वह मेक्सिको के प्रदर्शन से भलिभांति परिचित है और उसका लक्ष्य टीम के डिफेंस पर वार करना होगा।
मेक्सिको को ब्राजील के स्टार खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो, नेमार को किसी भी हाल में अपने गोल पोस्ट तक नहीं पहुंचने देना होगा।
स्वीडन से मिली हार ने मेक्सिको को और भी सर्तक कर दिया है। इसके अलावा, इस मैच में टीम के पास उनके सेंट्रल डिफेंडर हेक्टर मोरेनो नहीं है। इसलिए, ब्राजील के खिलाफ गोल खाने से बचने के लिए टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम के अटैक को रोकना होगा।
मेक्सिको ने अपने पहले ग्रुप मैच में जर्मनी को 1-0 से हराकर यह साबित कर दिया था कि उसके डिफेंस को तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, दक्षिण कोरिया को हराने के बाद अपने तीसरे ग्रुप मैच में मेक्सिको को स्वीडन से हार का सामना करना पड़ा था।