FIFA World Cup 2018: आज फीफा में दो बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। पहला मैच मैक्सिको और ब्राजील के बीच हुआ तो वहीं दूसरा मुकाबला जापान और बेल्जियम के बीच। जापान ने अपने ग्रुप स्तर में कोलंबिया को हराया। सेनेगल को ड्रॉ पर रोका और पोलैंड से उसे 1-0 से हार मिली है।

ब्राजील बनाम मेक्सिको

अपने स्टार खिलाड़ी नेमार के अहम योगदान की बदौलत पांच बार की विजेता ब्राजील ने सोमवार को समारा एरिना में मेक्सिको को 2-0 से हराते हुए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेक्सिको लगातार सातवीं बार विश्व कप के अंतिम-16 दौर से घर लौट रहा है जबकि दूसरी ओर, ब्राजील ने लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच से पहले, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में ब्राजील ने 13 पांच गोल किए हैं जबकि मेक्सिको सिर्फ एक गोल कर पाई है। नेमार ने इस मैच में एक गोल किया तो एक में मदद की।

बेल्जियम बनाम जापान

मिडफील्डर नासेर चैडली द्वारा इंजुरी टाइम (94वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत बेल्जियम ने सोमवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। चैडली के अलावा बेल्जियम के लिए जान वर्टोंगन (69वें मिनट) और मारोआन फेलानी (74वें मिनट) ने गोल किए। जापान के लिए गेंकी हारागुची (48वें मिनट) और ताकाशी इनुइ (52वें मिनट) ने गोल दागे। रोस्तोव ऐरेना में खेले गए मुकाबले में जापान ने सबकी उम्मीदों के विपरीत तेज शुरुआत की पहले मिनट के अंदर ही मिडफील्डर शिंजी कगावा ने बेल्जियम के बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए।

Brazil vs mexico Live Streaming, FIFA World Cup 2018 Live Football Score

फीफा विश्व कप-2018 के मैच Sony Ten 2 और Sony Ten 2 HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखे जा सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध रहेगी।

यहां देख फीफा वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्कोर…

[show_fifa_match_center match_id=”22026″ ]