Australia vs Peru, फीफा विश्व कप 2018: फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के प्री-क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के पहुंचने के सपने को पेरू ने तोड़ दिया। पेरू ने मंगलवार को फिश्ट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में आस्ट्रेलिया को अपने संतुलित खेल के दम पर 2-0 से मात देकर टूर्नामेंट से मायूसी के साथ विदा किया और खुद विजयी विदाई ली। आस्ट्रेलिया को अगले दौर में जाने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत चाहिए थी और साथ ही इसी ग्रुप में फ्रांस और डेनमार्क के बीच खेले गए दूसरे मैच में डेनमार्क की हार की दुआ करनी थी।
आस्ट्रेलिया जो चाहती थी वो हुआ नहीं। वह अपना मैच भी हार गई और उधर डेनमार्क ने फ्रांस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला। इस ग्रुप से फ्रांस ने सात अंकों के साथ पहले और डेनमार्क ने पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। पेरू की यह इस विश्व कप में पहली जीत है और वह तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर विदा ले रहा है। आस्ट्रेलिया एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा।
आस्ट्रेलिया के लिए यह मैच अहम था। वह आक्रामक शुरुआत चाहता था जिससे पेरू ने उसे महरूम रखा। उसने आस्ट्रेलिया पर दवाब बनाया। आस्ट्रेलिया की परेशानी तब और बढ़ गई जब कप्तान मिले जेडिनाक को 10वें मिनट में ही येलो कार्ड दे दिया गया। यहां से जेडिनाक को सतर्क रहना था।
पेरू ने 18वें मिनट में गोल दाग आस्टेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। यह गोल आंद्रे करिलो ने पेरू के कप्तान पाउल गुएरा की मदद से किया। गुएरा ने पेनाल्टी बॉक्स के बाएं कोने से गेंद दाईं ओर खड़े आंद्रे को दी, जिन्होंने पहले शॉट में गेंद को नेट में डाल पेरू को 1-0 से आगे कर दिया।

Highlights
पेरू की टीम ने पहले हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा है। आस्ट्रेलियाई खइिलाड़ियों के पास गोल करने का कोई मौका नहीं। आधा खेल अभी बचा हुआ है इसमें आस्ट्रेलिया वापसी करने की कोशिश करेगी।
फीफा विश्व कप में 36 साल बाद वापसी कर रही पेरू की टीम के खिलाड़ियों का आत्म विश्वास बढ़ा हुआ है। पेरू ने पहला गोल कर लिया है।
पहले दस मिनट में आस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी पेरू को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। यह मैच आस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है, लिहाजा खिलाड़ी कोई गलती नहीं करना चाहते।
दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं। राष्ट्रगान गाया जा चुका है, बस कुछ ही देर बाद खेल शुरू हो जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।
गोलकीपर : ब्राड जोन्स, मैथ्यू रेयान, मिशेल लेंगराक, डेनी वुकोविक
फारवर्ड : डेनियल अरजानी, टिम काहिल, एपोस्टोलोस गियानोउ, टोमी जुरिक, मैथ्यू लेकी, जेमी मेक्लेरन, एंड्रयू नबाउट, डिमी पेट्राटोस, निकिता रुकावेत्साया
मिडफील्डर : जोशुआ ब्रिलियांते, जेक्सन इर्विने, मिले जेडिनाक, रोबी क्रुसे, मासिमो लुओंगो, मार्क मिलिगान, एरॉन मूये, जेम्स ट्रोइसी
डिफेंडर : अजीज बेहिक, मिलोस डेगनेक, एलेक्स गेर्सबाक, मैथ्यू जुर्मान, फ्रान कराकिक, जेम्स मेरेडिथ, जोश रिडसन, ट्रेंट सेंसबरी, अलेंक्जेंडर सुसनजार और बेली राइट।
गोलकीपर : पेद्रो गालेसे, कार्लोस सासेडा और जोस कावार्लो।
डिफेंडर : एल्डो कोजरे, लुइस एडविनाकुला, मिगुएल अराजुओ, एल्बटरे रोड्रिगेज, क्रिस्टियन रामोस, एंडरसन सेंटामारिया, निल्सन लोयोला, मिगुएल ट्राउको।
मिडफील्डर : रेनाटो टापिया, प्रेडो एक्विनो, योशिमार योतुन, एडिसन फ्लोरेस, पाउलो हुतार्दो, विल्डर काटागेर्ना, क्रिस्टन कुएवा, एंडी पोलो।
फारवर्ड : आंद्रे कारिलो, जेफरसन फारफान, राउल रुइडियाज, पाउलो गुएरेरो।
विश्व कप के नॉक आउट दौर से बाहर हो चुकी पेरू के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र है। उसका लक्ष्य जीत के साथ विश्व कप का समापन करना होगा। इसलिए, आस्ट्रेलिया को अपना अटैक और डिफेंस मजबूत रख इस मैच में उतरना होगा।
पेरू को ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने पहले मैच में डेनमार्क के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मैच में उसे फ्रांस ने इसी स्कोर से हराया था।