रूस के मध्य मास्को में शनिवार को फुटपाथ पर खड़े लोगों पर एक शख्स ने टैक्सी चढ़ा दी जिससे आठ लोग घायल हो गए। घायलों में मेक्सिको के कुछ फुटबॉल प्रशंसक भी शामिल हैं। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में एक कार राहगीरों को टक्कर मारती नजर आ रही है। मास्को पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक (28) किर्गिस्तान का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। शहर के मेयर ने कहा कि चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया था। वहीं, रूस की समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि वाहन चलाते वक्त चालक को नींद आई गई और इसलिए यह हादसा हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की हालत स्थिर है। केवल एक महिला फिलहाल अस्थिर हालत में है। घटनास्थल क्रेमलिन और रेड स्क्वायर से अधिक दूर नहीं है जहां इस समय पर्यटकों का जमावड़ा है।
रूस फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। मेक्सिको के कुछ फुटबॉल फैन्स अपनी टीम को सपोर्ट करने मास्को आए थे, लेकिन मैच देखने से पहले ही उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। बता दें कि रविवार को मौजूदा विजेता जर्मनी फीफा विश्व कप-2018 के अपने पहले मैच में आज ग्रुप-एफ के अपने पहले मुकाबले में मेक्सिको के खिलाफ उतरेगा।
मेक्सिको की बात की जाए तो दक्षिण अमेरिका की इस टीम ने अपने अंतिम छह विश्व कप में हमेशा अंतिम-16 में प्रवेश किया है। जर्मनी को अगर मात देनी है तो मैक्सिको को अपन खेल में तेजी लानी पड़ेगी। टीम का दारोमदार टीम के शीर्ष स्कोरर जेवियर हर्नाडेज पर होगा। टीम के कोच ने दोस्ताना मैचों में अपने सभी पत्ते नहीं खोले थे इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि वह किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे।
