दो महीने पहले मेनी पेकियाओ को हराकर वेल्टरवेट विश्व खिताब जीतने वाले फ्लॉयड मेवैदर से विश्व मुक्केबाजी संगठन ने यह खिताब छीन लिया है ।

मेवैदर को पिछले शुक्रवार तक दो लाख डालर मंजूरी फीस जमा करनी थी जो वह नहीं कर सके। दो मई को लास वेगास में हुए इस बहुचर्चित मुकाबले से उन्होंने 22 करोड़ डॉलर कमाए थे।

डब्ल्यूबीओ नियमों के अनुसार मुक्केबाजों को विश्व खिताब के मुकाबले में उतरने पर कमाई का तीन प्रतिशत फीस चुकानी होती है जो अधिकतम दो लाख डालर हो सकती है। पुएर्तो रिको स्थित डब्ल्यूबीओ ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि मेवेदर अब डब्ल्यूबीओ चैम्पियन नहीं है।