ब्राजील के मशहूर फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो के अभ्यास परिसर में लगी आग में कम से कम दस लोग मारे गए। तड़के आग उस इमारत में लगी जिसमें 14 से 17 बरस के युवा खिलाड़ी रहते हैं । टीवी ग्लोबो ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग ‘रियो डि जेनेरो’ के ‘निन्हों डि उरुबू’ स्थित फ्लैमिंगो फुटबॉल क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड में एक डोरमेट्री में लगी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग की चपेट में आकर जिन 10 लोगों की मौत हुई है वे सभी युवा एथलीट थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फ्लैमिंगो ब्राजील का सबसे बड़ा फुटबॉल क्लब है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बिल्डिंग में आग सुबह 5:10 मिनट पर लगी और 07:30 बजे उस पर परी तरह काबू पाया गया। हालांकि अब कि आग लगने के वजह का मालूम नहीं चल पाया है।
AFP news agency: Fire in Brazil kills at least 10 in Flamengo football club facility.
— ANI (@ANI) February 8, 2019
बताया जा रहा है कि आग में क्षतिग्रस्त हुई डोरमेट्री में 14 से 17 साल के उम्र वाले एथलीट रहते हैं। रोनाल्डिन्हों, बेबेटो, जिको, लियोनार्डो, फ्लेमेंगों, रोमारियो जैस फुटबॉल के अलावा फ्लैमिंगो जैसे तमाम मशहूर खिलाड़ी इसी क्लब का हिस्सा रहे हैं। आपको बता दें कि फुटबॉल के अवाला फ्लैमिंगो के बॉस्केटबॉल, रोविंग, स्वीमिंग और वॉलीबॉल की भी अपनी टीमें हैं।
