तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के घर में आग लगने की खबर आई है। यह आग उनके कोच्चि स्थित घर में शनिवार यानी कि 24 अगस्त सुबह करीब 2 बजे लगी। इस वक्त घर में श्रीसंत की पत्नी और दोनों बेटियों के साथ दो नौकर मौजूद थे। इस हादसे के वक्त श्रीसंत घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि खबरों की मानें तो इस आगजनी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यह आग घर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी।

खबरों की मानें तो मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने शीशा तोड़कर घर में प्रवेश किया और श्रीसंत की पत्नी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना दमकल विभाग को पड़ोसियों ने दी थी। पड़ोसियों ने जब देखा कि क्रिकेटर के घर से धुंआ निकल रहा है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और फायर स्टेशन को दी। फिलहाल हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है और एक कमरे में हल्के नुकसान की खबर है।

[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अभी हाल ही में बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने श्रीसंत पर लगे कथित स्पॉट फिक्सिंग आरोप में आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था। श्रीसंत से 2020 में यह प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा। संत पर आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजावीन प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद श्रीसंत ने केरल की तरफ से रणजी खेलने की इच्छा जाहिर की थी।