FIFA World Cup 2022 Prize Money: फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) की टीम फ्रांस (France) को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर चैंपियन बनी। इसके बाद लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली टीम को इनाम के तौर पर 347 करोड़ रुपये ले गई। फ्रांस (France) को 248 करोड़ रुपये मिले। अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस को छोड़िए एक भी मैच न जीतने वाली टीमों को पर भी खूब धनवर्षा हुई।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) हुआ था। इसकी कुल पुरस्कार राशि 46 करोड़ रुपये थी। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में एक भी मैच नहीं जीत सकी टीम इससे 64% ज्यादा धन लेकर गई। मेजबान कतर की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। फिर भी उसको 74 करोड़ रुपये मिले। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की कुल ईनामी राशि लगभग 3640 करोड़ रुपये थी। पिछले विश्व कप की तुलना में यह 330 करोड़ रुपये ज्यादा है।
पुर्तगाल, ब्राजील और इंग्लैंड को कितना धन मिला (How much money did Portugal, Brazil and England get)
तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम क्रोएशिया (Croatia) की टीम को 223 करोड़ रुपये मिले। चौथे नंबर पर रहने वाली मोरक्को (Morocco) की टीम 206 करोड़ रुपये लेकर गई। पुर्तगाल, ब्राजील, नीदरलैंड और इंग्लैंड का सफर क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में समाप्त हो गया था। चारों टीमों को 140-140 करोड़ रुपये मिले।
राउंड ऑफ 16 और ग्रुप स्टेज से आगे न बढ़ पाईं टीमों पर भी धनवर्षा ( Prize Money for Teams reachin Round of 16 and Group Stage)
अमेरिका, सेनेगल, जापान, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया की टीमें राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ पाईं। इन्हें 107-107 करोड़ रुपये मिले। वहीं ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं टीमों को 74- 74 करोड़ रुपये मिले। ये टीमें कतर, इक्वाडोर, वेल्स, ईरान, जर्मनी, कोस्टा रिका, सर्बिया ट्यूनीशिया, कनाडा, मैक्सिको, सऊदी अरब, डेनमार्क, बेल्जियम, कैमरून, घाना और उरुग्वे हैं।