FIFA World Cup 2022, 2nd Semi Final, France vs Morocco: थियो हर्नांडेज (Theo Hernandez) और रैंडल कोलो मुआनी (Randal Kolo Muani) ने गोल की मदद से फ्रांस (France) ने गुरुवार 15 दिसंबर (भारतीय समयानुसार) को कतर के अल बयात स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (Semi Final) में मोरक्को को 2-0 से हरा दिया। इसके साथ ही मोरक्को का ऐतिहासिक सफर समाप्त हो गया।

मोरक्को (Morocco) फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी (African) टीम बनने से चूक गया। फ्रांस 1998 में ब्राजील (Brazil) के बाद लगातार दो विश्व कप फाइनल के लिए क्वालिफाई (Qualify) करने वाला पहला डिफेंडिंग चैंपियन बन गया। अब फ्रांस जब 18 दिसंबर 2022 को कतर (Qatar) के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) से भिड़ेगा तब उसकी 1962 में ब्राजील के बाद पहला बैक-टू-बैक विजेता बनने पर होगी।

आखिरी बार फ्रांस ने अर्जेंटीना को दी थी 4-3 से मात (Last Time France Beat Argentina By 4-3)

फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) में आखिरी बार फ्रांस (France) और अर्जेंटीना (Argentina) की भिड़ंत 2018 में हुई थी। तब फ्रांस ने उसे प्री-क्वार्टर फाइनल में 4-3 से हराया था। तब फ्रांस ने 13वें, 57वें, 64वें और 68वें मिनट में गोल किए थे, जबकि अर्जेंटीना ने 41वें, 48वें और (90+3)वें मिनट में गोल किए थे। फ्रांस ने पिछले 7 विश्व कप में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान कोई भी अन्य देश दो बार से ज्यादा फाइनल में जगह नहीं बना पाया है।

पिछले 74 साल में सबसे कम समय में दागा गया गोल (Last 74 years Goal scored In Shortest Time)

  • पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जब फ्रांस (France) ने ट्रॉफी (1998 और 2018) जीती थी, तो उनके विजयी गोल डिफेंडर्स (1998 में क्रोएशिया के खिलाफ लिलियन थुरम और 20 साल बाद बेल्जियम पर 1-0 की जीत में सैमुअल उमतिती) ने किए थे।
  • थियो हर्नांडेज का ओपनर (4 मिनट 39 सेकंड के बाद) 1958 के बाद से विश्व कप सेमीफाइनल में किसी भी टीम की ओर से किया गया सबसे कम समय में किया गया गोल है। साल 1958 में फ्रांस (France) के खिलाफ ब्राजील के लिए वावा ने दो मिनट के भीतर गोल किया था।
  • फ्रांस ने अपने पिछले चार फीफा विश्व कप सेमीफाइनल मैच 90 मिनट (1998, 2006, 2018 और 2022) के अंदर जीते हैं। इससे पहले वे अपने पिछले तीन विश्व कप सेमीफाइनल (1958, 1982 और 1986) में असफल रहे थे।

गोल्डन बूट स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं (No Change In Golden Boot Standings)

दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद गोल्डन बूट (Golden Boot) के दावेदारों की सूची में कोई बदलाव नहीं है, इसलिए रविवार को होने वाले फाइनल में पुरस्कार के विजेता का फैसला किया जाएगा। तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में यदि कोई उलटफेर नहीं होता है तो साल 2002 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब गोल्डन बूट (Golden Boot) जीतने वाला फाइनल खेलेगा। साल 2002 में ब्राजील के रोनाल्डो (Ronaldo) ने गोल्डन बूट जीता था, तब वह फाइनल खेले थे और चैंपियन बने थे।

वर्तमान दावेदारों की सूची (Current Standings)

  • लियोनेल मेसी: 5 गोल
  • किलियन एम्बाप्पे: 5 गोल
  • ओलिवियर गिरौड: 4 गोल
  • जूलियन अल्वारेज: 4 गोल

नोट: गोल बराबर होने की स्थिति में असिस्ट के आधार पर फैसला किया जाएगा। एम्बाप्पे के मुकाबले लियोनेल मेसी आगे हैं। एम्बाप्पे ने अब तक 2, जबकि मेसी ने 3 असिस्ट किए हैं।