FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के पहले क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन ब्राजील (Brazil) को क्रोएशिया (Croatia) ने हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लगातार दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया (Croatia) क्वालिफाई करने में कामयाब रही। पिछले बार 2018 में क्रोएशिया (Croatia) की टीम फाइनल में पहुंची थी। क्रोएशिया (Croatia) अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच (Dominik Livakovic) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। इस हार के बाद नेमार की आँखें नम हो गई। सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना अर्जेंटीना से होगा।

नेमार ने पेले की बराबरी की (Neymar equals Pele Record)

ब्राजील की टीम शुरू से हावी रही, लेकिन क्रोएशिया ने भी पूरे मैच में जमकर टक्कर दिया। अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिये पेले के गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

क्रोएशिया का पेनल्टी शूटआउट में 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड (Croatia has 100 percent record in penalty shootout)

पेनल्टी शूटआउट क्रोएशिया का मजबूत पक्ष रहा है। उसने 2018 विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच पेनल्टी शूटआउट में ही जीते थे। इस बार भी वह अंतिम-16 में जापान के खिलाफ इसी तरह मैच को अपने नाम करने में सफल रहा था। ब्राजील की टीम किसी तरह पेनल्टी से बचना चाह रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क्रोएशिया का पेनल्टी शूटआउट में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड हो गया है।

पांच वर्ल्ड कप में चौथी बार क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई ब्राजील (Brazil exited in the quarter-finals for the fourth time in five World Cups)

ब्राजील की टीम 2002 में विश्व कप जीतने के बाद चौथी बार क्वार्टर फाइनल (2006, 2010, 2018 और 2022) में बाहर हुई है। वह 2014 में सेमीफाइनल खेली थी। वहीं, क्रोएशिया ने अपने विश्व कप इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहां उसका मुकाबला नीदरलैंड या अर्जेंटीना से होगा।