कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। 21 नवम्बर को 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। फीफा विश्व कप मैचों के कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप चरण में रोजाना चार मैच खेले जाएंगे। दोहा और उसके आसपास की दूरी कम होने के कारण प्रशंसकों के लिए एक दिन में कई मैच देखना संभव हो सकेगा। अल बायत एक सेमीफाइनल की भी मेजबानी करेगा।

पहली बार अरब देशों में कोई फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा। इतना ही यह पहला मौका होगा कि जून-जुलाई की जगह नवंबर-दिसंबर में मुकाबले खेले जाएंगे। दरअसल, कतर के अलावा अन्य अरब देशों में जून-जुलाई के दौरान गर्मी बहुत होती है। इसलिए आयोजकों ने नवंबर-दिसंबर का समय चुना। टूर्नामेंट के दौरान मुकाबले स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे, शाम चार बजे, शाम सात बजे और रात 10 बजे शुरू होंगे।

रूस में 2018 में खेला गया पिछला वर्ल्ड कप 32 दिनों तक चला था। कतर में होने वाला यह वर्ल्ड तक सिर्फ 28 दिनों तक ही चलेगा। यह फैसला यूरोप में होने वाले क्लब फुटबॉल को ध्यान में रखकर लिया गया है। उस दौरान इंग्लैंड, स्पेन, इटली, जर्मनी में कई फुटबॉल टूर्नामेंट खेले जाते हैं। साथ ही चैंपियंस लीग का भी आयोजन होता है। टूर्नामेंट के लिए दोहा के करीब आठ मैदानों का इस्तेमाल किया जाएगा। खिलाड़ियों और फैंस को विमान से यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि स्टेडियम 30 मील के दायरे में हैं।

फीफा टूर्नामेंट का ड्रॉ मार्च 2022 के अंत में या अप्रैल 2022 के शुरू में कराने की योजना बना रहा है। तब तक फाइनल्स में खेलने वाली 32 में से 30 टीमें तय हो जाएंगी। यह अंतिम वर्ल्ड कप है जिसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी। अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 वर्ल्ड कप में 48 देश हिस्सा लेंगे। इससे पहले रूस में हुए वर्ल्ड कप में फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को हराया था। कतर में होने वाला वर्ल्ड कप लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गजों के लिए आखिरी टूर्नामेंट भी होगा।