विश्व कप 2018, फीफा वर्ल्ड कप २०१८: FIFA World Cup 2018 शुरू हो चुका है। आज 15 जून को इसका दूसरा दिन है। आपको बता दें कि कल 14 जून को फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच रूस और सउदी अरब के बीच खेला गया था। 21 वें वर्ल्ड कप के पहले मैच में रूस ने पहले 12 मिनट में पहला गोल किया था। फीफा वर्ल्ड कप 15 जुलाई तक चलेगा। भारत मे फीफा वर्ल्ड कप दिखाने के लिए मोबाइल कंपनियों ने भी ज्यादा डेटा वाले प्लान पेश कर दिए हैं। आज गूगल ने इसपर एक डूडल भी बनाया है। जैसे ही आप गूगल खोलेंगे तो आपके सामने एक पीले रंग का प्ले का बटन आएगा। इसके दोनों तरफ 3-3 गोले भी दिखाई देंगे। इसके साथ ही प्ले के बटन के पीछे नेट भी दिखाई दे रहा है।
इसका बैकग्राउंड ग्रीन और स्काई ब्लू कलर का है। वहीं सबसे आगे इसपर GOOGLE लिखा है। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो एक प्ले ग्राउंड खुलेगा इसमें कई प्लेयर और ऑडिएंश दिखाई देंगे। साथ ही इसके टॉप पर Google लिखा है। आपको बता दें कि हर बार पीले रंग के बटन पर क्लिक करने पर कुछ अलग ही खुलता है। एक और बार बैक जाकर प्ले बटन पर क्लिक करने पर शेर दिखाई देंगे। एक और बार बैक जाने फिर क्लिक करेंगे तो देसी फुटबॉल का नजारा दिखेगा। कुछ लोग कुर्सी डालकर बैठे हैं और मैच देख रहे हैं। वहीं कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं।


मिस्र के मोहम्मद सलाह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह 26 मई को लिवरपूल की चैंपियन्स लीग फाइनल में रीयाल मैड्रिड के हाथों हार के बाद से ही कंधे की चोट के कारण बाहर है। उन्होंने अपनी टीम के साथियों के साथ अभ्यास सत्र के दौरान कसरत की लेकिन मिस्र अब भी उनके खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे।
मिस्र की टीम सभी चीजों से भलीभांती परिचित है, लेकिन उसकी कोशिश अच्छा परिणाम हासिल करने की होगी। सलाह की गैरमौजूदगी में कोच हेक्टर कपर के पास माहमुद त्रेजेगुएट और रमादान सोभी के रूप में दो अच्छे विकल्प हैं। मिस्र के कोच अपनी रक्षात्मक शैली के रूप में जाने जाते हैं और इस मैच में मिस्र इसी रणनीति के साथ उतर सकता है।
दो बार की विश्व विजेता उरुग्वे के रूप में मिस्र के सामने बड़ी चुनौती है। ऊरुग्वे ने बीते दो विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। 2010 में खेले गए विश्व कप में तो इस दक्षिण अमेरिकी देश ने चौथा स्थान हासिल किया था। 2014 में ब्राजील में हालांकि टीम अंतिम-16 से ही बाहर हो गई थी।
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे के रूप में इजिप्ट के सामने बड़ी चुनौती है। ऊरुग्वे ने बीते दो वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। 2010 में खेले गए वर्ल्ड कप में तो इस दक्षिण अमेरिकी देश ने चौथा स्थान हासिल किया था। 2014 में ब्राजील में हालांकि टीम अंतिम-16 से ही बाहर हो गई थी।
इजिप्ट ने लगभग 28 साल बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। मैच से पहले उसके स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह के खेलने पर संशय भी समाप्त हो गया है। टीम के कोच ने कहा है कि सलाह मैदान पर उतरेंगे।
उरुग्वे और इजिप्ट आज शुक्रवार को एकातेरिना स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ग्रुप-ए के इस मैच में दोनों टीमों की ख्वाहिश वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा।
रूस की राजधानी मॉस्को के लुज्नियाकी स्टेडियम में सितारों से सजी शाम के बीच 500 से ज्यादा डांसरों ने शानदार उद्घाटन समारोह के साथ 21वें फीफा वर्ल्ड कप का आगाज किया। इस समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैनटिनो उपस्थित थे। साथ ही अरब के राष्ट्राध्यक्ष भी अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे।