FIFA World Cup 2018: फीफा विश्व कप 2018 में राउंड ऑफ-16 दौर के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच स्पेन और रूस के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला क्रोएशिया-डेनमार्क के बीच रात 11:30 से शुरू हुआ। राउंड ऑफ-16 के पहले दिन अर्जेंटीना और पुर्तगाल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए, जिसने सभी फैंस को चौंका दिया था। कुछ ऐसे ही रोमांच की उम्मीद आज के मैचों से भी था।
स्पेन बनाम रूस: फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में उलटफेर का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। मेजबान रूस ने लुज्निकी स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट तक गए रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को 4-3 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। सोवियत संघ के बिखरने के बाद पहली बार रूस विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है। मेजबान टीम के लिए पेनाल्टी शूटआउट में चारों खिलाड़ियों ने गोल दागे जबकि स्पेन के दो खिलाड़ी गोल करने से चूक गए।
क्रोएशिया बनाम डेनमार्क: पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। निझनी नोवोगोरोड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में गोल न होने के कारण मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे, डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए। क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिक ने तीन शानदार बचाव किए जबकि डेनमार्क के कैस्पर श्माइकल केवल दो बार ही गेंद को गोल में जाने से रोक पाए।
फीफा विश्व कप-2018 के मैच Sony Ten 2 और Sony Ten 2 HD पर अंग्रेजी, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखे जा सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध रहेगी।
[show_fifa_match_center match_id=”22025″ ]
