इस साल प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स प्रतियोगिता की मेजबानी कनाडा को दी गई हैं। भारत के पांच खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हैं भारत से आर प्रज्ञाननंदा, विदित गुजराती और डी गुकेश ने इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है जिसमें आठ खिलाड़ी डबल राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे का सामना करेंगे। इन खिलाड़ियों ने महीनों पहले वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकन अब तक उन्हें इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

कनाडा करेगा मेजबानी

कनाडा तीन से 22 अप्रैल तक टोरंटो में होने वाले इस प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारत और कनाडा के बीच काफी समय से राजनीतिक तनाव चल रहा है। खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद शुरू हुआ था। इसका असर दोनों के वीजा प्रोसेस पर भी पड़ा। भारत ने कुछ समय के लिए कनाडा के लोगों के लिए वीजा देना बंद थी लेकिन कुछ समय बाद यह सर्विस फिर शुरू कर दिया गया।

फिडे ने की कार्रवाई की अपील

खिलाड़ियों को वीजा जारी करने में देरी पर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे ने आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की। महिलाओं की प्रतियोगिता के लिए भारत से आर वैशाली और कोनेरू हंपी ने क्वालीफाई किया है। ओपन और महिला वर्ग दोनों प्रतियोगिता एक साथ खेली जाएगी।

ट्वीट करके जाहिर की निराशा

फिडे ने इस मुद्दे पर कनाडा की सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए एक्स पर लिखा,‘‘यह खेदजनक है कि कुछ महीने पहले वीजा के लिए आवेदन करने वाले दुनिया भर के कई देशों के खिलाड़ियों को अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।’’ उन्होंने आगे लिखा,, ‘‘फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के आयोजन में अब केवल एक महीने का समय बचा है और खिलाड़ियों के समय पर टोरंटो पहुंचने को लेकर गहरी चिंता है।’’

भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन और फिडे के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो तथा आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा विभाग को टैग करते हुए फिडे के पत्र को रिट्वीट किया है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अभी तक किसी भी भारतीय को वीजा नहीं मिला है।

अधिकारी ने कहा,,‘‘नहीं अभी तक किसी भी खिलाड़ी को वीजा नहीं मिला है। उन्होंने इसके लिए समय पर आवेदन कर दिया था और उम्मीद है कि यह जल्द हो जाएगा। यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है।’’

भाषा इनपुट के साथ