एफसी गोवा की टीम अपनी प्रमुख कमजोरियों से पार पाकर चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शनिवार को यहां होने वाले मैच में पिछले सत्र के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। चेन्नईयिन ने पिछले सत्र में गोवा को 4-1 के कुल स्कोर से हराया था। गोवा ने पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और उसे तीसरा स्थान मिला था। उसने पिछले सत्र में लीग में सबसे ज्यादा 42 गोल किए थे। कोच र्सिजयो लोबेरो की गोवा की टीम ने हालांकि 28 गोल भी खाए थे, जो निचले स्थान पर रहने वाली नार्थईस्ट यूनाइटेड से एक गोल ज्यादा था।

रक्षापंक्ति अभी भी लोबेरा की सबसे बड़ी चिंता है। पहले मैच में नार्थईस्ट के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ ने बता दिया था कि इस सत्र में टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष क्या है। फरान कोरोमिनास ने दो गोल करके पिछले सत्र की अपनी फार्म बरकरार रखी।

ये हो सकती है स्टार्टिंग इलेवन:

चेन्नईयन एफसी: करनजीत सिंह (गोलकीपर), इनिगो काल्डरन, मेलसन अल्व्स, एली सबिया, जैरी लालरिंजुआला, जर्मनप्रीत सिंह, अनिरुद्ध थापा, फ्रांसिस फर्नांडीस, राफेल ऑगस्टो, ग्रेगरी नेल्सन, जेजे लालपेख्लुआ।

एफसी गोवा: लल्थुमाविया राल्ते (गोलकीपर), सेरिटॉन फर्नांडीस, चिंगलेसन सिंह, मोहम्मद अली, मंदार राव देसाई, अहमद जहांह, एडू बेदी, लिस्टन कोलाको, ह्यूगो बौमौस, मिगुएल पालान्का, फेरान कोरोमिनस।