अभी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ काफी धमाल मचा रही है। इस सीरीज में कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। वहीं, शरीब हासमी की बात करें तो इस सीरीज में उन्होंने खास रोल निभाया है और कमाल की एक्टिंग की है। इस सीरीज की तो तारीफ हो ही रही है, लेकिन अभी हाल ही में इस सीरीज के कलाकारों की टीम ने एक ऐसा काम किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
दरअसल, इस सीरीज के कलाकारों ने एक क्रिकेट डांस किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि टास्क ऐसे क्रिकेट खेलती है। इस वीडियो को शरीब हासमी ने ही शेयर किया है और इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे मनोज वाजपेयी समेत कई कलाकारों को टैग भी किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कलाकार डांस करते हुए गेंदबाजी करता नजर आ रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ बल्लेबाज भी डांस करते हुए शॉट लगा रहा है। जबकि फील्डर भी नांचते हुए फील्डिंग कर रहे हैं।
TASC aise khelti hai cricket @shreya_dhan13 @hinduja_sunny #HappyBunch #TheFamilyMan @PrimeVideoIN @SrikantTFM @BajpayeeManoj @priyamani6 @SharadK7 @NeerajMadhavv @rajndk @krishdk @ishahabali @GulPanag @sundeepkishan pic.twitter.com/GK3xkvT6Sf
— Sharib Hashmi (@sharibhashmi) September 26, 2019
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इंन दिनो भारत दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से खेली जानी है। इससे पहले दोनों टीमें तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही हैं।