साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले वनडे की कमान उनसे लेकर क्विंटन डिकॉक को सौंप दी गई थी। जबकि इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी टीम की कमान डिकॉक के हाथों में ही थी। इस सीरीज में डुप्लेसिस को आराम दिया गया था। हाल ही में फैफ डु प्लेसी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

डुप्लेसिस की कप्तानी में पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। डुप्लेसिस के इस फैसले का खुलासा 17 फरवरी यानी कि सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया है। डुप्लेसी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट नए दौर में आ गया है, नई लीडरशिप, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीति। मैं अब भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलता रहूंगा और टीम के नए लीडर की मदद करूंगा।’

फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 112 इंटरनेशनल मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 69 मैच में टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। उनकी अगुवाई में खेले गए पिछले आठ टेस्ट में से सात में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था।

डुप्लेसी ने कहा कि जब मैंने नेतृत्व संभाला, तो मैंने नेतृत्व करने, प्रदर्शन करने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ काम शुरू किया। यह फैसला मेरे लिए बेहद कठिन था, लेकिन मैं क्विंटन, मार्क बाउचर और अपने सभी साथियों से वादा करता हूं कि हम एक नई और युवा टीम खड़ी करेंगे।