बेल्जियम ग्रांड प्रिक्स रेस के दौरान फॉर्मूला -2 ड्राइवर 22 वर्षीय एंथोनी ह्यूबर्ट की मौत हो गई। इस बात की पुष्टि करते हुए स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी (एफआईए) ने शनिवार यानी कि 31 अगस्त को इस बात की घोषणा की कि पिछले सीजन की जीपी-3 श्रृंखला चैंपियन ह्यूबर्ट ने रेस के दौरान हुए एक्सीडेंट में लगी चोट के आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया।

एफआईए ने अपने इस जारी बयान में बताया कि कार नंबर-19 के ड्राइवर ह्यूबर्ट को रेस के दौरान गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्होंने 18: 35 पर अपना दम तोड़ दिया। वहीं, कार नबंर-12 के ड्राइवर Juan-Manuel Correa जो यूएस के हैं उनका इलाज चल रहा है और वहीं कार नबंर-20 के ड्राइवर Giuliano Alesi को मेडिकल सेंटर से फिट घोषित करके वापस भेज दिया गया है। इसको लेकर एफआईए ने कहा कि वो इस मामले की जांच करेगी।

 

इस हादसे का वीडियो देखने पर पता चलता है कि ह्यूबर्ट की कार बैरियर से जाकर टकरा गई। जिसके बाद अन्य रेसर भी इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी संवेदना प्रकट की। फॉर्मर एफ-1 के रेसर Fernando Alonso ने ट्वीटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वास्तव में काफी दुखद है और मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। चैंपियन को श्रद्धांजलि।