Express Adda: शनिवार 7 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और लवलीन बोरगोहेन बतौर अतिथी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों ने ओलिंपिक से जुड़े अपने-अपने अनुभव शेयर किए। इस प्रोग्राम के दौरान एक रैपिड फायर राउंड का आयोजन किया गया जिसमें दोनों खिलाड़ियों से काफी दिलचस्प सवाल किए गए। इस रैपिड फायर राउंड में दोनों से सवाल इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने पूछे। इस दौरान पूछे गए सवाल जितने दिलचस्प थे इन दोनों खिलाड़ियों के जवाब भी उतने ही मजेदार थे।

शूटर नहीं होती तो डॉक्टर होती

रैपिड फायर राउंड में पहले मनु भाकर से सवाल किए गए और उनसे पूछा गया कि पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के बाद उन्हें किसका संदेश सबसे अच्छा लगा। मनु ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मेरे कोच (जसपाल राणा) ने जो संदेश दिया वो मेरे लिए सबसे अहम था। मनु भाकर से पूछा गया कि अगर आप शूटर नहीं होती तो क्या होतीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मैं शूटर नहीं होती तो डॉक्टर होती।

रिच और फेमस में से किसी एक को चुनने के सवाल पर मनु ने कहा कि कौन ऐसा रिच है जो फेमस नहीं है। लंबे फ्लाइट में मनु को क्या करना पसंद है के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सोना पसंद करूंगी। ऐसी कौन सी बात है जो चीन की एथलीट से सीखनी चाहिए। इस पर मनु ने कहा कि हमें उनसे प्रदर्शन में निरंतरता और जीतने के लिए जो माइंडसेट होनी चाहिए वो सीखने की जरूरत है। सबसे फेवरेट पैरा एथलीट के बारे में उन्होंने कहा कि वो अवनी लेखरा से काफी प्रभावित हैं और उनका संघर्ष प्रेरणा देने वाला है।

फेम और मनी से ज्यादा जरूरी है खुश होना

रैपिड फायर राउंड में लवलीना से पूछा गया कि फेम और मनी में से आपको क्या चाहिए तो उन्होंने जवाब दिया कि खुश रहना इससे ज्यादा अहम है। रिंग के बाहर के यादगार किसी किस्से के बारे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पहले जब वो जेनरल कोच में ट्रेन में सफर करती थीं उस दौरान एक आदमी को मारा था जो उन्हें अब तक याद है। मोहम्मद अली और माइक टाइसन में बेस्ट कौन है का जवाब देते हुए लवलीना ने कहा कि मैंने बॉक्सिंग मो. अली को देखकर सीखी, लेकिन बाद में माइक टाइसन को भी फॉलो किया। दोनों का गेम अच्छा था और मैंने दोनों से प्रेरणा ली।

बॉक्सिंग में बदलाव से सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसके स्कोरिंग सिस्टम को बदलना चाहूंगी। फ्लाइट में टीवी देखना या सोने में से क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि मैं सोना पसंद करूंगी। चीन की एथलीट से क्या सीखना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे हमें जीतने की मेंटालिटी सीखने की जरूरत है। किस ओलंपियन से वो प्रभावित हैं वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मैरी कॉम से में काफी प्रभावित हैं क्योंकि उन्होंने शादी और बच्चे होने के बाद भी खेला और देश के लिए मेडल जीते। पैरा ओलंपियन में उन्होंने अवनी लेखरा को अपना आदर्श बताया।