कोलंबिया में ईएसपीएन के टीवी स्टूडियो में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां खेलों पर चर्चा के दौरान लाइव शो में ही एक टीवी एंकर पर स्टूडियो का हिस्सा टूटकर गिर गया। अचानक हुई इस घटना के बाद सभी पैनलिस्ट आश्चर्य में एक ही जगह बैठे रह गए। सुकून की बात यह रही कि इस घटना में एंकर को कोई खास चोट नहीं आई और वे पूरी तरह ठीक रहे। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना जिस एंकर के साथ हुई उनका नाम कार्लोस ओर्डुज है। वे ईएसपीएन कोलंबिया के साथ जुड़े हैं। जब यह हादसा हुआ, तब वे पैनलिस्ट के तौर पर स्पोर्ट्स शो में लाइव जुड़े थे। अचानक ही उन पर स्टूडियो का एक मॉनिटर जैसा हिस्सा गिर गया। यह सीधे उनके सिर पर गिरा, जिससे उनका चेहरा डेस्क पर लड़ गया। पूरी घटना लाइव शो में ही रिकॉर्ड हो गई।
Shocking video. ESPN anchor crushed live on the air by falling set piece. Thankfully he was uninjured. pic.twitter.com/CeFxy8AksY
— Mike Sington (@MikeSington) March 10, 2021
इस घटना के बाद जहां बाकी पैनलिस्ट चौंककर अपनी जगह पर ही बैठे रहे, वहीं शो के होस्ट ने तुरंत ब्रेक पर जाने का ऐलान कर दिया। बाद में ओर्डुज का मेडिकल परीक्षण किया गया। खुद ओर्डुज ने बताया कि उनकी नाक पर हल्की चोट आई है, लेकिन कुछ भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे अभी बिल्कुल ठीक हैं।
हादसे के बाद कार्लोस ओर्डुज ने उन सभी लोगों को शुक्रिया जताया, जिन्होंने उनसे हालचाल पूछे। ओर्डुज ने कहा कि वे अपना इलाज करा रहे हैं और स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल परीक्षण में कोई भी गंभीर समस्या नहीं पाई गई। उन्होंने खुद के बाल-बाल बच निकलने पर ईश्वर को धन्यवाद भी दिया। बाद में उन्होंने ट्विटर पर भी वीडियो मैसेज पोस्ट कर खुद के ठीक होने की बात कही।