इंग्लैंड के कप्तान इयोन मार्गन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। अपनी टीम को विश्वविजेता बनाने के बाद वो अभी टी-20 ब्लास्ट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार यानी कि 30 अगस्त को एक तूफानी पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को चेज भी कर लिया। मार्गन ने 29 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली। इसके चलते मिडिलसेक्स ने शानदार जीत दर्ज की है।
ये मुकाबला सोमरसेट और मिडिलसेक्स के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सोमरसेट ने कप्तान टॉम एबल के 47 गेंदों पर 101 रनों के कमाल शतक के दम पर 227 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिडिलसेक्स की टीम को दिया था। अपनी इस पारी में एबल ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इतना बड़ा लक्ष्य अबतक इस टूर्नामेंट के इतिहास में कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी थी।
इसके जवाब में जब मिडिलसेक्स की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो डेविड मलन और हफीज को जल्दी गंवा दिया। इसके बाद तो मार्गन ने मानो मैदान पर तूफान मचा दिया। उन्होंने 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 83 रनों की तूफानी पारी केवल 29 गेंदों में खेली। उन्होंने 99 रनों की साझेदारी एबी डिविलियर्स के साथ की जिन्होंने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत में मदद की।