घटना थोड़ी फिल्मी लगती है, लेकिन है बिल्कुल सही। एक भी फाइट नहीं हारने वाले बॉक्सर फ्लायड मेवेदर के रिंग में एक साधारण यूट्यूबर के सामने पसीने छूट गए। फ्लायड मेवेदर ने अब तक 50 फाइट लड़ी हैं और सभी में प्रतिद्वंद्वियों को हार का स्वाद चखाया है। यह पहली बार है जब वह फाइट नहीं जीत पाए वह भी किसी पेशेवर नहीं, बल्कि यूट्यूबर लोगान पॉल के खिलाफ।
लोगान पॉल ने मेवेदर जैसे बॉक्सर के खिलाफ फाइट लड़ने और अपनी जिंदगी को दांव पर लगाने का रिस्क जरुरतमंद लोगों के लिए लिया था। दरअसल, यह एक चैरिटी मैच था। इस मैच से हुई कमाई जरुरतमंद लोगों का भला करने में की जाएगी। यूट्यूबर लोगान पॉल को मेवेदर के खिलाफ जीत की उपलब्धि हासिल करने का मौका इसलिए नहीं मिल पाया, क्योंकि यह एक चैरिटी मुकाबला था। रविवार रात मियामी स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम में दोनों के बीच 8 राउंड (तीन-तीन मिनट के) तक मुकाबला चला।
मेवेदर और पॉल ने 10 औंस ग्लव्स पहन रखे थे। हालांकि, मैच के लिए कोई जज नहीं था। यही वजह थी कि आधिकारिक तौर पर किसी को भी विजेता नहीं घोषित किया गया। हालांकि, लोगान पॉल और फ्लायड मेवेदर की यह फाइट लीगल थी।
पॉल के कोच मिल्टन लैक्रोइक्स ने पिछले महीने ही ईएसपीएन से कहा था कि इस लड़ाई में उनके शिष्य के जीतने की पूरी संभावना है। पॉल ने उनकी बात को सही भी साबित किया।
फाइट के बाद मेवेदर ने पॉल के बारे में कहा, ‘जितना मैंने सोचा था वह उससे कहीं ज्यादा बेहतर है। …मैं आज रात उसके प्रदर्शन को देखकर हैरान था। उसका बहुत अच्छा काम रहा। बहुत अच्छे छोटे बच्चे। लोगान पॉल अभी सिर्फ 18 साल के हैं।’
View this post on Instagram
फ्लोरिडा स्टेट बॉक्सिंग कमीशन ने दोनों खिलाड़ियों के स्तर और अनुभव में जमीन आसमान का अंतर होने के कारण फाइट को आधिकारिक तौर पर मंजूरी नहीं दी है। इसका मतलब है कि मेवेदर का कोई भी फाइट नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रहेगा।
मैच के बाद पॉल ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे बताए कि फिर कभी कुछ असंभव है। वास्तविकता यह है कि मैं यहां ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाजों में से एक के खिलाफ खेला। यह साबित करता है कि किसी भी बाधा से पार पाया जा सकता है।’


