भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही 6 पैक एब्स वाली खिलाड़ी न हों, लेकिन वह फिटनेस को लेकर वह भी बहुत सतर्क रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखने के बाद समझा सकता है कि वह अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह डम्बल्स उठाते दिखने के साथ-साथ और भी एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। चहल ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह सब ताकत के लिए है… शारीरिक के साथ मानसिक भी।’ हालांकि, चहल का वीडियो देखकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साजिद इकबाल महमूद (Sajid Iqbal Mahmood) ने भारतीय स्पिनर का मजाक उड़ाया।
साजिद ने चहल की पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘भाई जल्द ही सलमान खान की तरह दिखने वाले हो।’ चहल की फिजिक को देखते हुए यह एक तरह से भारतीय क्रिकेटर के साथ मजाक ही था। हालांकि, चहल भी कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने भी ऐसा जवाब दिया, जिससे साजिद की बोलती बंद हो गई। चहल ने लिखा, साजिद भाई अर्नाल्ड श्वार्जेनगर (Arnold Schwarzenegger) के बारे में तुम्हारा क्या कहना है?
बता दें कि ऑस्ट्रियाई मूल के अमेरिकी एक्टर, कैलिफोर्निया प्रांत के पूर्व गर्वनर बॉडी बिल्डर जैसी कद-काठी वाले हैं। वह प्रेसीडेंट्स काउंसिल ऑन फिजिकल फिटनेस एंड स्पोर्ट्स के चेयरमैन में भी रह चुके हैं। वह 1967 में मिस्टर यूनिवर्स भी रह चुके हैं। यही नहीं वह 1970 से 1975 तक लगातार 6 बार और 1980 में मिस्टर ओलंपिया रहे थे।
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल ने कुछ दिन पहले पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ वाला एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह और उनकी पत्न घर में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। चहल ने उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘हर एक दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं, ताकि चीजों को बदल सकूं।’
View this post on Instagram
चहल के उस वीडियो को काफी लाइक्स और तारीफें मिली थीं। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था। एक यूजर ने लिखा था, ‘भाई द ग्रेट खली (The Great Khali) से बात करो।’ एक अन्य यूजर ने बॉडी शेमिंग (Body Shaming) करते हुए लिखा था, ‘यूजी भाई थोड़ा वजन बढ़ाओ, बुरा मत मानना, लेकिन ऐसा करो।’