इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी की वजह से महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के लिये बाध्य होना पड़ा। उनकी काउंटी टीम ने मंगलवचार को इसकी घोषणा की। टेलर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले। उन्होंने आखिरी मैच तीन महीने पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। बीमारी के कारण नाटिघंमशर के मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में सर्रे के खिलाफ शुरूआती मैच से हटना पड़ा। टेलर ने इंग्लैंड के लिए एक वनडे में कप्तानी भी की थी।
शुरुआत में उन्हें लगा कि वायरल फीवर है लेकिन स्कैन में दिल की बीमारी सामने आई। काउंटी ने वेबसाइट पर घोषणा की कि ‘उनके सोमवार को हुए स्कैन में पता चला कि इस 26 वर्षीय को दिल की गंभीर बीमारी है।’ उनकी इस बीमारी के लिये सर्जरी की जरूरत है। उन्होंने टि्वटर पर अपने फॉलोअर्स को लिखा, ‘यह मेरी जिंदगी के कठिन हफ्तों में एक है। मेरी दुनिया ही पलट गयी है। लेकिन मैं इससे जूझता रहूंगा।’
उनकी बीमारी बोल्टन वांडरर्स के पूर्व फुटबालर फैब्रिस मौम्बा की तरह है जिनका करियर 2012 में पिच पर बेहोश होने के बाद खत्म हो गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, ‘‘यह हैरान और दुखी करने वाला है कि जेम्स का करियर अचानक और अप्रत्याशित रूप से खत्म हो जाएगा।’
