Adil Rashid shoulder Injury: इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर Adil Rashid कंधे में चोट के कारण घरेलू सीजन से बाहर हो गए हैं। 31 साल के आदिल रशीद को आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में चोट लगी थी। इसके बावजूद वे इंजेक्शन लेकर सभी 11 मैचों में खेले थे। उन्होंने 11 विकेट लेकर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब वे दो महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 14 अगस्त से लंदन के लार्ड्स मैदान पर खेला जाना है।
रशीद आदिल ने अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें वे 39.83 के औसत से 60 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 99 वनडे मैचों में 31.79 के औसत से 143 विकेट लिए हैं। वे इंग्लैंड के एक्टिव वनडे गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। राशिद ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37 मैचों में 36 विकेट लिए हैं।
इस महीने की शुरुआत में उनकी चोट के किए गए स्कैन में पता चला कि उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी और समय लगेगा। इसके चलते वे इंग्लैंड के घरेलू सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यार्कशायर क्रिकेट क्लब ने 9 अगस्त को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी किया। इसमें राशिद ने कहा, ‘मेरे कंधे में समस्या थी। मैंने इंजेक्शन लेकर विश्व कप (World Cup 2019) में गेंदबाजी की। लेकिन समय गुजरने के साथ इंजेक्शन का असर खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के बाद मुझे फिर से कंधे में दर्द होने लगा है।’
[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हालांकि, राशिद को सर्दियों तक अपनी वापसी की उम्मीद है। उनका कहा है, मुझे विश्वास है कि बचे हुए सीजन से बाहर होने के बाद भी मैं सर्दियों तक खुद को फिट कर सकता हूं। मेरे पास पूरी तरह से फिट होने के लिए दो महीने का समय है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके कंधे की चोट की पुष्टि की है। राशिद ने कहा कि उन्होंने 13-14 साल तक प्रोफेशनल (पेशेवर) क्रिकेट खेला है। वे पहली बार कंधे की चोट से जूझ रहे हैं।