इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से हराने के बाद भारत की नज़र आगामी वनडे और टी20 में भी ऐसे ही प्रदर्शन पर होगी। इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड को भारत ए के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलना है। पहला अभ्यास मैच 10 जनवरी यानि आज दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इसमें भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार मैदान पर कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने गत 4 जनवरी को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को सभी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया। धोनी के इस फैसले का पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने समर्थन करते हुए कहा था कि विराट कोहली को 2019 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने का पर्याप्त मौका मिल गया है। उससे पहले कप्तान के तौर पर विराट कोहली की परीक्षा आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में होगी।
महेंद्र धोनी के कप्तान के रूप में आखिरी मैच का लाइव प्रसारण बीसीसीआई के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टारस्पोर्ट के चैनल नंबर 2 और किया जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।
नीचे पढ़ें मैच का लाइव अपडेट:-

