इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे वनडे से पहले एक अनोखी वजह ने सुर्खियां बटोरीं। वेस्टइंडीज की टीम लंदन की भारी ट्रैफिक में फंस गई, जिसके चलते वे समय पर दी ओवल स्टेडियम नहीं पहुंच सके। इस वजह से टॉस में 40 मिनट की देरी हुई। यह मुकाबला तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे था, जिसमें इंग्लैंड 2-0 से पहले ही बढ़त बना चुका था। इंग्लिश टीम ने बर्मिंघम और कार्डिफ में खेले गए पहले दो वनडे में जीत हासिल की थी।

सर्रे क्रिकेट की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एक टीम भारी ट्रैफिक में फंसने के कारण समय पर स्टेडियम नहीं पहुंच सकी। बयान में कहा गया, “जैसे ही दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचेंगी, मैच अधिकारी खेल के समय की जानकारी साझा करेंगे।” आखिरकार, टॉस इंग्लैंड के समयानुसार दोपहर 1:10 बजे हुआ, जो निर्धारित समय से 40 मिनट देर था। वहीं, मैच की शुरुआत 1:30 बजे हुई, यानी पहली गेंद 30 मिनट की देरी से फेंकी गई।

टॉस के दौरान वेस्ट इंडीज के कप्तान शे होप ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “हमें पैदल ही स्टेडियम आ जाना चाहिए था।” दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने बताया कि उनकी टीम भी ट्रैफिक में फंसी थी, लेकिन उनके खिलाड़ी ई-बाइक्स की मदद से समय पर स्टेडियम पहुंच गए। उन्होंने कहा, “वेस्ट इंडीज की टीम स्टेडियम से काफी दूर थी, इसलिए वे इस तरह नहीं आ सके।” जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक लाइट खराब होने और एक पुल के बंद होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हुई, जिसने दोनों टीमों को परेशान किया।

वेस्ट इंडीज ने किए तीन बदलाव

वेस्ट इंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। एविन लुईस, शेरफेन रदरफॉर्ड और शमार जोसेफ को जेवेल एंड्रयू, शिमरॉन हेटमायर और मैथ्यू फॉर्ड की जगह शामिल किया गया। लुईस पहले दो वनडे में चोट के कारण नहीं खेल सके थे, जबकि रदरफॉर्ड आईपीएल की वजह से देरी से टीम में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शे होप (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, केसी कार्टी, शेरफेन रदरफॉर्ड, जस्टिन ग्रीव्ज, रोस्टन चेज़, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, जायडन सील्स, शमार जोसेफ।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

हैरी ब्रूक (कप्तान), जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, जॉस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, मैथ्यू पॉट्स, साकिब महमूद।