इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसने दूसरी पारी में विंडीज पर 219 रन की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 287 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। कप्तान जो रूट 8 और बेन स्टोक्स 16 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के नियमित ओपनर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली की जगह जोस बटलर और बेन स्टोक्स को तेजी से रन बनाने के लिए भेजा गया। बटलर खाता खोले बगैर केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जैक क्रॉली 11 रन पर रोच की गेंद पर ही बोल्ड हो गए।
खेल के पांचवें दिन स्टोक्स और रूट तेजी से रन बनाकर वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेंगे। उसके बाद वे कैरेबियाई टीम को ऑलआउट कर मैच जीतना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने 75 और शामराह ब्रूक्स ने 68 रनों का योगदान दिया। रोस्टन चेज 51 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी को 9 विकेट पर 469 रन बनाने के बाद घोषित कर दिया था।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में विंडीज पर 219 रन की बढ़त बना ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में उसने 2 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। कप्तान जो रूट 8 और बेन स्टोक्स 16 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड के नियमित ओपनर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली की जगह जोस बटलर और बेन स्टोक्स को तेजी से रन बनाने के लिए भेजा गया। बटलर खाता खोले बगैर केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जैक क्रॉली 11 रन पर रोच की गेंद पर ही बोल्ड हो गए।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 287 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने 75 और शामराह ब्रूक्स ने 68 रनों का योगदान दिया। रोस्टन चेज 51 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए।
वेस्टइंडीज को आठवां झटका कप्तान जेसन होल्डर के तौर पर लगा। वे 2 रन बनाकर आउट हो गए। होल्डर को क्रिस वोक्स ने जो रूट के हाथों कैच कराया। फिलहाल रोस्टन चेज और केमार रोच बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 199 रन पीछे है।
पिछले टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ब्रॉड ने ब्रूक्स के बाद ब्लैकवुड को शून्य के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। शेन डाउरिच (0) को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिलहास वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और रोस्टन चेज क्रीज पर हैं।
वेस्टइंडीज को शामराह ब्रूक्स के तौर पर बड़ा झटका लगा। उन्हें इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ब्रूक्स ने 137 गेंद की पारी में 68 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके लगाए। फिलहाल क्रीज पर रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड हैं।
चौथे दिन चायकाल तक वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी की तुलना में अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। शामराह ब्रूक्स 60 और रोस्टन चेज 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। उन्होंने ओपनर क्रेग ब्रैथवेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ब्रैथवेट ने 165 गेंद की पारी में 75 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 8 चौके लगाए। ब्रैथवेट ने अल्जारी जोसेफ, शाई होप और शामराह ब्रूक्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की।
क्रेग ब्रैथवेट और शामराह ब्रूक्स ने चौथे विकेट के लिए 70 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। ब्रैथवेट 74 और शामराह ब्रूक्स 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। अगर दोनों बल्लेबाज टिककर खेलें तो अपना शतक और अर्धशतक पूरा कर सकते हैं।
क्रेग ब्रैथवेट और शामराह ब्रूक्स ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। ब्रैथवेट 63 और ब्रूक्स 32 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की नजर पहले फॉलोऑन के खतरे को टालने पर है। टीम आज पूरे दिन खेलना चाहेगी।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वे फिलहाल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ शामराह ब्रूक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर फिलहाल 141 रन बनाकर लिए हैं। शाई होप 25 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच लिया।
वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रैथवेट 41 और शाई होप 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम बाकी बचे दो सेशन में भी ज्यादा विकेट गंवाना नहीं चाहेगी। इससे टेस्ट ड्रॉ होने की संभावना बढ़ जाएगी। विंडीज पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और शाई होप ने पारी को संभाल लिया है। दोनों 25 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं। ब्रैथवेट स्टोक्स द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने 27 रन बना लिए हैं। होप 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज को चौथे दिन पहला झटका अल्जारी जोसेफ के तौर पर लगा। वे 52 गेंद पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपनी पारी में जोसेफ ने तीन चौके लगाए। डॉम बेस की गेंद पर ओली पोप ने उनका कैच लिया।
वेस्टइंडीज के पहली पारी में 50 रन पूरे हो गए हैं। क्रेग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसेफ क्रीज पर टिके हुए हैं। इंग्लैंड ने ब्रैथवेट को जीवनदान दिया। क्रिस वोक्स की गेंद पर बेन स्टोक्स ने उनका कैच छोड़ दिया।
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट और नाइटवॉचमैन अल्जारी जोसेफ क्रीज पर हैं। दिन का पहला ओवर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने डाला। वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 32 रन है।