इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म हो गया। साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज अभी ड्राइविंग सीट पर है। उसकी पहली पारी 102 ओवर में 318 रन पर ऑलआउट हुई।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। रोरी बर्न्स 10 और डोमिनिक सिबले 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस हिसाब से वह पहली पारी के आधार पर अब भी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 67.3 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हुई थी।
इससे पहले कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 65 रन बनाए। ब्रैथवेट के अलावा शेन डार्विक ने 61 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स सबसे सफल रहे। उन्होंने 49 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने 3, मार्क वुड ने एक और डोम बेस ने 2 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज अर्धशतक बनाने से चूक गए। वह 47 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। वेस्टइंडीज के तीसरे विकेट के रूप में कार्लोस ब्रैथवेट पवेलियन लौटे। उन्हें बेन स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि, आउट होने से पहले ब्रैथवेट ने 125 गेंदों में 6 चौके की मदद से 65 रन बनाए। ब्रैथवेट की जगह रोस्टन चेज क्रीज पर आए। इससे पहले शाई होप की जगह क्रीज पर उतरे शामराह ब्रूक्स क्रीज ने तेज हाथ दिखाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वेस्ट इंडीज की पारी 318 पर सिमट गई। इससे वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड पर 114 रन की बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 57 रन से आगे खेलते हुए वेस्ट इंडीज ने शाइ होप (16) और क्रेग ब्रेथवेट (65) के विकेट गंवाए। वेस्ट इंडीज ने दर्शकों के बिना हो रहे मैच में आज पहले सत्र में 261 रन जोड़े। चाय के समय रोस्टन चेस 27 और शेन डोरिच 30 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सुबह वह कमाल नहीं कर सके जो बारिश से प्रभावित पहले दो दिन में कैरेबियाई गेंदबाजों ने किया था। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को काफी देर तक विकेट भी नहीं मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने चाय ब्रेक तक पांच विकेट पर 235 रन बनाकर 31 रन की बढत ले ली । इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाये थे । चाय के समय रोस्टन चेस 27 और शेन डोरिच 30 रन बनाकर खेल रहे थे ।
रोस्टन चेस और शेन डोरिच की नाबाद 49 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को चाय तक 31 रन की पहली पारी की बढत हासिल कर ली । लंच के बाद वेस्टइंडीज ने शामार ब्रूक्स (39) और जर्मेन ब्लैकवुड (12) के विकेट गंवाये । चाय के समय स्कोर पांच विकेट पर 186 रन था । चेस 27 और डोरिच 30 रन बनाकर खेल रहे हैं । इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाये थे । अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 57 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में शाइ होप (16) और क्रेग ब्रेथवेट (65) के विकेट गंवाये । वेस्टइंडीज ने दर्शकों के बिना हो रहे मैच में आज पहले सत्र में 122 रन जोड़े ।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार है ।
इंग्लैंड पहली पारी : 204 रन
वेस्टइंडीज पहली पारी : क्रेग ब्रेथवेट पगबाधा बो स्टोक्स 65
जॉन कैंपबेल पगबाधा बो एंडरसन 28
शाइ होप का स्टोक्स बो बेस 16
शामार ब्रूक्स का बटलर बो एंडरसन 39
रोस्टन चेस पगबाधा बो एंडरसन 47
जर्मेन ब्लैकवुड का एंडरसन बो बेस 12
शेन डोरिच का बटलर बो स्टोक्स 61
जैसन होल्डर का आर्चर बो स्टोक्स 5
अलजारी जोसेफ बो स्टोक्स 18
केमार रोच नाबाद 1 शेनोन गैब्रियल बो वुड 4
अतिरिक्त : 22 रन
कुल योग : 102 ओवर में 318 रन
पांच ओवर के बाद एंडरसन ने मिडआन पर कैच लेकर ब्लैकवुड को पवेलियन भेजा । इस बार गेंदबाज स्पिनर डोम बेस थे । एंडरसन और बेस दोनों ने दो दो विकेट लिये ।
ब्रूक्स ने वनडे अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 4 चौके की मदद से 29 गेंद पर 25 रन बना लिए थे। हालांकि, वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 39 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। एंडरसन ने उन्हें विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया। ब्रूक्स के बाद पांचवें विकेट के तौर पर जर्मेन ब्लैकवुड पवेलियन लौटे। उन्हें बेस ने एंडरसन के हाथों कैच कराया।
वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्रेग ब्रैथवेट और शाई होप ने दिन के खेल की शुरुआत की। ब्रैथवेट के अर्धशतक पूरा करने के साथ ही वेस्टइंडीज ने भी 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, होप अपने कल के स्कोर (3) में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए और 16 रन पर आउट हो गए। उन्हें डोम बेस ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।
अब तक हुए 2 दिन के खेल को देखें तो वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी दिख रहा है। जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। इसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को 204 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया था।
इससे पहले तीसरे दिन पहली गेंद मार्क वुड ने फेंकी। उनकी कल की 3 गेंदें शेष रह गईं थीं, क्योंकि खराब रोशनी के कारण आखिरी सेशन का मैच नहीं हो पाया था। वेस्टइंडीज की ओर से पहली गेंद क्रेग ब्रैथवेट ने खेली। दूसरे छोर पर शाई होप हैं।
तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया था। जब खेल खत्म करने का ऐलाना किया गया तब वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन बना लिए थे। कार्लोस ब्रैथवेट 20 और शाई होप तीन रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन भी बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण सिर्फ सौ गेंदें ही फेंकी जा सकी थीं। दूसरे दिन आखिरी सत्र में खराब रोशनी के कारण खेल पहले खत्म करना पड़ा।
इससे पहले इंग्लैंड का शीर्ष क्रम शेनोन गैब्रियल और जेसन होल्डर की गेंदों का सामना नहीं कर सका। गैब्रियल ने 62 रन देकर 4 और होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। यह उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड के लिये स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। एक समय पर इंग्लैंड के नौ विकेट 174 रन पर गिर गए थे। लग रहा था कि टीम 200 तक भी नहीं पहुंच सकेगी लेकिन डोम बेस ने नाबाद 31 रन बनाये और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ 30 रन की साझेदारी की।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया। गैब्रियल ने जो डेनले को 18 के स्कोर पर आउट किया और एक फुललेंथ गेंद पर ही रोरी बर्न्स (30) को पवेलियन भेजा। मैदानी अंपायर ने पगबाधा की अपील पर उन्हे नॉटआउट करार दिया था, लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदल गया। उस समय तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया था। कप्तान होल्डर ने जाक क्राउले (10) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दी। एक बार फिर मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था जो रिव्यू पर बदला गया। ओली पोप ने आते ही कवर पर चौका लगाया लेकिन उसके बाद आउट हो गए । होल्डर की गेंद पर उन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया।
दूसरे दिन लंच से पहले स्टोक्स को 14 के स्कोर पर लांग लेग में केमार रोच ने जीवनदान नहीं दिया होता तो इंग्लैंड की हालत और खराब होती। लंच के बाद भी उन्हें 32 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब रोच की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शामार ब्रूक्स ने उनका कैच छोड़ा। स्टोक्स और बटलर ने मिलकर 67 रन बनाए। बटलर 35 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए जिनका कैच विकेट के पीछे शेन डोरिच ने लपका। जोफ्रा आर्चर के रूप में होल्डर ने पांचवां विकेट चटकाया। मार्क वुड उनका छठा शिकार बने जिनका कैच गली में शाइ होप ने लपका। होल्डर ने 20 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट चटकाए।