श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इंग्लैंड अभी श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। श्रीलंका ने शुरूआती झटकों के बाद मध्यक्रम के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 249 रन का लक्ष्य दिया था।
पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि बारिश आ गई जिसके कारण इंग्लैंड की पारी की शुरूआत में विलंब हुआ। पारी शुरू होने पर इंग्लैंड ने जब चार ओवर में एक विकेट पर 16 रन बनाए थे तो दोबारा बारिश आ गई जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा। एलेक्स हेल्स खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। खेल रोके जाने पर जो रूट 11 जबकि जेसन राय पांच रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले श्रीलंका ने धीमी शुरूआत के बीच नौवें ओवर में 32 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों कुशाल परेरा (09) और दनुष्का गुणातिलक (01) के विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद दिनेश चांदीमल (62), कुसाल मेंडिस (53) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (56) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उपुल थरंगा ने भी 33 गेंद में 40 रन की उम्दा पारी खेली।