इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (2 जून) से खेला जाएगा। विश्व प्रसिद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में अब तक 54 मुकाबले हुए हैं। उनमें न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 5 मैच जीत सकी है। मेजबान इंग्लैंड 30 बार जीता है। 19 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो 17 में से सिर्फ एक टेस्ट मैच में कीवी टीम विजयी हुई है। 8 इंग्लैंड ने जीते हैं। 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड को यहां इकलौती जीत 1999 में मिली थी। टीम 22 साल बाद यहां जीतने उतरेगी।

दोनों टीमों की बात करें तो इंग्लैंड के लिए जेम्स ब्रेसी और ओली रॉबिंसन को डेब्यू करने का मौका मिला। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। कीवी टीम में कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिशेल सैंटनर को रखा गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर),  ओली रॉबिंसन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, कायेल जेमीसन, टिम साउदी, नील वेगनर।