इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच आज यानी 16 सितंबर को मैनचेस्टर के द ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ के खेलने की संभावना थी, लेकिन आखिरी मौके पर वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।

इस वनडे सीरीज के पहले गेम में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श की मदद से शानदार वापसी की थी। हालांकि, वे इस अभियान को बढ़ाने में नाकाम रहे। दूसरे वनडे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वे इस क्रम को बरकरार रखना चाहेंगे। वे तीसरे वनडे को भी जीतना चाहेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया आखिरी गेम में जीत के इरादे से उतरकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे शुरू हुआ। इस मैच को सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देखा जा सकता है। इसे सोनी लिव ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

England vs Australia 3rd ODI Live Cricket Score Online Updates: 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, टॉम करन, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लबुशने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

Live Blog

15:14 (IST)16 Sep 2020
घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक 151 वनडे हुए। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 जीते और 63 मैच हारे हैं। 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के घर में दोनों के बीच 72 मुकाबले हुए, जिनमें 32 ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 36 वनडे हारे हैं। 2-2 मैच टाई और बेनतीजा रहे हैं।

12:45 (IST)16 Sep 2020
इस मैच से वापसी कर सकते हैं स्टीव स्मिथ

पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के सिर में प्रैक्टिस के दौरान बॉल लग गई थी। इस वजह से वे पहला मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्होंने दो कन्कशन टेस्ट पास किए, लेकिन मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उन्हें दूसरा वनडे भी नहीं खिलाया था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस करो या मरो के मुकाबले में खेल सकते हैं।