इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (13 सितंबर) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। वह इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम की नजर सीरीज में वापसी पर होगी। 8 सितंबर को खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से अपने नाम किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। स्टीव स्मिथ को आराम दिया गया है। इंग्लैंड की बात करें तो उसने अपने दो खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऑलराउंडर मोइन अली और तेज गेंदबाज मार्क वुड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टॉम करन और सैम करन को टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के पास अब 5 साल बाद मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतने का मौका है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज हुई और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, टॉम करन, सैम करन,  आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नश लबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, एडम जम्पा।